दोनों के परिजन लगा रहे हैं एक दूसरे पर साजिशन हत्या का आरोप प्रेमी बोदला और प्रेमिका आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली थी आगरा: घरों से मंगलवार शाम से गायब प्रेमी-प्रेमिका की लाश बुधवार सुबह सिकंदरा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में मिलीं। प्रेमी के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना है कि दोनों की जाति अलग होने से प्रेमिका के परिजन रिश्ते को तैयार नहीं थे। उधर, प्रेमिका के परिजन उसकी मौत का जिम्मेदार प्रेमी को ठहरा रहे हैं। अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर दोनों की मौत का जिम्मेदार कौन हैं। ये आत्महत्या है या साजिशन हत्या। फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस ने किया संपर्क सिकंदरा फैक्ट्री एरिया में बुधवार सुबह युवक और युवती की लाश के टुकड़े मिले। घटनास्थल पर मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया। मृतकों की शिनाख्त पुरानी आबादी बोदला निवासी 18 वर्षीय जीतू पुत्र महावीर सिंह और प्रियंका शर्मा (18) पुत्री ईश्वर दयाल निवासी आवास विकास कॉलोनी सेक्टर एक के रूप में हुई। प्रेमी जीतू के परिजनों ने साजिश के तहत उसकी हत्या का आरोप लगाया। परिवार के लोगों को दिया चकमा प्रेमिका प्रियंका के परिजनों के मुताबिक मंगलवार शाम को उसे प्रेमी के साथ मोबाइल पर बात करते पकड़ लिया था। उसका मोबाइल छीनने के बाद प्रेमी का नंबर लेकर सिम को तोड़ दिया था। इससे प्रियंका क्षुब्ध थी। शाम साढ़े छह बजे वह परिवार के लोगो को चकमा देकर घर से निकल गई। परिजन उसके पीछे दौड़े तब तक वह सड़क पर पहले से स्कूटी लेकर खड़े प्रेमी के एक दोस्त के साथ भाग गई थी। यह कहना है प्रेमी की मां का जीतू की मां के मुताबिक प्रियंका मंगलवार दोपहर दो बजे उनके बेटे से घर पर मिलने आई थी। वह घर पर नहीं था, उन्होंने प्रियंका को वहां से भगा दिया। इसके बाद उसने प्रेमी को फोन करके बुलाया था। परिजनों का आरोप है कि जीतू की साजिश के तहत हत्या की गई। जीतू दलित और प्रियंका सवर्ण जाति से होने के कारण उसका परिवार रिश्ते के विरोध में था। साजिश के तहत उसे मारने के बाद लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। उनका कहना था कि जीतू के शरीर पर कपड़े नहीं थे। यदि वह ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करता तो कुछ कपड़े भी शरीर पर होने चाहिए थे। 100 नंबर पर दी सूचना पिता ने 100 नंबर पर सूचना देने के बाद थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग तभी उसकी तलाश में जुटे थे। इस दौरान लगातार प्रेमी के मोबाइल पर संपर्क करते रहे, लेकिन वह बंद था। बुधवार दोपहर मोबाइल ऑन करने पर उसमें मिस्ड कॉल देखकर पुलिस ने संपर्क किया। उसने दोनों की लाश रेलवे लाइन पर मिलने की सूचना दी।