भरवारी में कैंप लगाकर की गई दाल की बिक्री

उप्र उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में हुई पहल

kaushambi@inext.co।

KAUSHAMBI: आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही दाल को हर घर में पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने अनूठी पहल की है। भरवारी कस्बे में बाकायदा कैंप लगाकर लोगों को दाल कम दर में दाल बेंची गई।

भरवारी में लगा कैंप

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं। भरवारी में आयोजित कैंप के दौरान राशन कार्ड देख कर कुल 870 लोगों को दाल बेंची गई। रूला दाल की कीमत 120 रूपया व फटका की कीमत 150 रूपया रखी गई थी। सारे दिन के दौरान 20 कुंतल दाल बेंची गई है।

अभी और भी लगाए जाएंगे कैंप

व्यापार मंडल के लोगों का कहना है कि जिले में इस तरह के कैंप और भी लगाए जाने की योजना है। लेकिन तारीख अभी निश्चित नहीं हो सकी है। व्यापार मंडल का मकसद है कि दाल की आसमान छूती कीमत पर लगाम लगाते हुए हर घर में दाल उपलब्ध कराया जाना है। महामंत्री रमेश अग्रहरि ने बताया कि हल्ला मचा है कि दाल डंप करके रखी गई है। इसी कड़ी में व्यापारियों ने अपनी तरफ से पहल की है। दाल के कारोबारी खुद ही इस पर लगाम लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।