-स्टेट लेबल बीएड एडमिशन के अंतिम दिन सभी रैंक के कैंडीडेट्स को काउंसिलिंग में मौका

VARANASI

दो वर्षीय बीएड कोर्स से छात्रों का मोह भंग होता जा रहा है। एडमिशन के लिए चल रही राज्य स्तरीय काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। ऐसे निजी बीएड कालेजों की सीटें भरना मुश्किल है। इसे देखते हुए परीक्षा आयोजक संस्था लखनऊ विश्वविद्यालय ने काउंसिलिंग के अंतिम दिन यानी ख्ब् जून को बीएड प्रवेश परीक्षा में 'शून्य' अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को शामिल होने का मौका दे दिया है। राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी बीएड की काउंसिलिंग बैठ सकते हैं। दूसरी ओर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तीनों सेंटरों पर गुरुवार ख्फ्000क् से ख्भ्0000 रैंक तक के क्8फ्ख् अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से क्079 यानी भ्8.89 फीसद अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग छोड़ दी। दूसरी ओर काउंसिलिंग के अंतिम दिन ख्ब् जून को ख्भ्000क् से लेकर अंतिम रैंक तक के सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।