सैटरडे की सुबह फजलगंज, कालपी रोड सबस्टेशन से जुड़ी इंडस्ट्रीज को पॉवर क्राइसिस से जूझना पड़ा। इससे करोड़ों रुपए का प्रोडक्शन प्रभावित हो गया।

कई सबस्टेशन बंद

नौबस्ता ग्र्रिड से जुड़े सबस्टेशनों में फ्राइडे को लो वोल्टेज की प्रॉब्लम हो गई। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सुनील वैश्य ने बताया कि लो वोल्टेज की वजह से फैक्ट्रीज में काम नहीं हो सका। देर शाम को पनकी पॉलीमार, मीतासरायं व उद्योग कुंज सबस्टेशन से बिजली कटौती शुरु हो गई। जो देररात तक जारी रही। इससे इंडस्ट्रियलिस्ट को खासा नुकसान उठाना पड़ा.

Overload

नौबस्ता ट्रांसमिशन के एक्सईएन एएस प्रसाद ने बताया कि फतेहपुर ट्रांसमिशन से हो रही लो वोल्टेज की प्रॉब्लम सही करने के लिए पॉवर ग्र्रिड ने शट डाउन लिया था। बाद में नौबस्ता ग्र्रिड का ब्रेकर खराब हो गया। इसकी वजह दादानगर ग्र्रिड स्टेशन का लोड पनकी ग्र्रिड में शिफ्ट किया गया। वहीं पनकी ग्र्रिड स्टेशन के एक्सइएन एएन पचौरिया ने कहा कि इससे 60 एमवीए ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड होने लगा, जिसकी वजह से कंट्रोल से लोड कम कराने को कहा गया है। सुबह फजलगंज, कालपी रोड व गुमटी सबस्टेशन ठप हो गए। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों पानी की प्रॉब्लम भी फेस करनी पड़ी। एजीएम एके सिंह चौहान ने कहा कि दोपहर 2 बजे पॉवर सप्लाई नॉर्मल हो गई.