- एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 252 छात्रों को दी गई उपाधि

Meerut : सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक यूनिवर्सिटी के छठे दीक्षांत समारोह में गुरुवार को कुलाधिपति और राज्यपाल बीएल जोशी ने दीक्षार्थियों से मिट्टी की घटती उर्वर क्षमता को और क्षरित होने से बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के समक्ष मृदा की उर्वरा शक्ति को बनाए रखना एक चुनौती है।

ऐसी उगाएं फसल

राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश की मिट्टी में मुख्य तत्वों नाइट्रोजन फॉस्फोरस व पोटाश के साथ सूक्ष्म तत्वों की उपलब्धता भी घट रही है व विभिन्न फसलों की उत्पादकता में ठहराव आ गया है, जो एक चिंतन का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष ध्यान प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को देना होगा। राज्यपाल ने गन्ना बेल्ट के किसानों से अपील की कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना के क्षेत्र को कम कर उच्च दाम कम आयतन (हाई वैल्यू, लो वॉल्यूम) किस्म की फसलों को अपनाने पर जोर देने की आवश्यकता है।