शाम पांच बजे तक महज 38.69 परसेंट कैंपस के लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग

2012 के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा अपेक्षा चार परसेंट कम हुआ मतदान

VARANASI

मतदान की लाख अपील के बावजूद भी पढ़े लिखों की फौज तैयार करने वाला बीएचयू ख्0क्7 के विधानसभा चुनाव में फिसड्डी ही साबित हुआ। बीएचयू में महज फ्8.म्9 परसेंट ही पोलिंग हुई। कुल वोटर्स की संख्या ब्फ्09 में से क्ब्म्फ् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वीसी प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी की अपील भी वोटिंग परसेंट बढ़ा पाने में नाकाम रही। बताते चलें कि बीएचयू में ख्0क्ख् के विधानसभा चुनाव में ब्ख् परसेंट लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं ख्0क्ब् के लोकसभा चुनावों में यह परसेंटेज भ्ख् का रहा। आ‌र्ट्स फैकल्टी में बने पोलिंग सेंटर पर चार बूथ बनाये गये थे। दिन भर मतदान की रफ्तार 'छिटपुट' ही रही। मतदान को लेकर कैंपस के लोगों की अरुचि सुबह से ही दिखी जो शाम पांच बजे तक बनी रही। स्थानीय प्रशासन ने भी बीएचयू में वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए खासे प्रयास किये थे लेकिन प्रयासों का कोई खास असर देखने में नहीं आया।