- कानपुर नगर लोकसभा सीट पर कम मतदान होने का खामियाजा भुगत चुके हैं कई प्रत्याशी

- वोटर टर्नआउट कम होने की वजह से कद्दावर नेताओं को भी झेलनी पड़ी नजदीकी हार

- अबकी बार 15 लाख से ज्यादा वोटर्स करेंगे 21 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अगर आप ये मान कर बैठे हैं कि आपकी पसंद का प्रत्याशी तो जीत ही जाएगा तो सावधान हो जाइए क्योंकि ये सोच कानपुर नगर सीट पर रिजल्ट बदल सकती है।

कानपुर लोकसभा चुनाव में हार-जीत के फैसले में वोटिंग परसेंटेज बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है। आप ऐसे समझ लीजिए कि पोलिंग प्रतिशत ब्0 प्रतिशत के आसपास होने पर विजेता कोई और हो सकता है और ये प्रतिशत भ्0 के आसपास होने पर कोई और।

एक परसेंट से भी कम

कानपुर नगर लोकसभा चुनाव का पिछला ट्रैक रिकॉर्ड काफी चौंकाने वाला रहा है। विनर और रनर-अप कैंडीडेट के बीच हार-जीत की एक वजह वोटों का अंतर तो है ही। उससे भी ज्यादा पोलिंग बूथों पर वोटर्स का नहीं पहुंचना रहा सन-ख्00ब् के लोकसभा चुनावों में के नतीजे इसकी बानगी भर हैं। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल ने कुल भ्,भ्फ्8 वोटों के नजदीकी अंतर से भाजपा उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी को हरा दिया। वोट्स का यह डिफरेंस वोटर टर्नआउट (मतदान करने वाले वोटर्स) का महज 0.9क् परसेंट रहा।

वोटर्स घटे, हार-जीत का अंतर बढ़ा

एक कैल्कुलेशन और समझ लीजिए जब-जब कम वोटर्स ने मतदान किया, हार-जीत का अंतर बढ़ गया। सन-ख्00ब् में कुल म्,क्8,7ख्क् वोटर्स ने वोट डाला। वहीं पांच साल बाद यानि सन-ख्009 में वोटर्स की संख्या घटकर भ्,क्ख्,878 पहुंच गई। कम वोट्स पड़ने के बावजूद नतीजे चौंकाने वाले रहे। कांग्रेस प्रत्याशी श्रीप्रकाश जायसवाल ने भाजपा प्रत्याशी सतीश महाना को क्8,90म् वोट्स से शिकस्त दी। हार-जीत का अंतर वोटर टर्नआउट के मुकाबले फ्.म्9 परसेंट दर्ज किया गया।

वरना, हाथ मलते रहेंगे

इलेक्शन ऑफिसर्स से लेकर चुनाव के जानकारों का भी यही मानना है कि वोटिंग परसेंटेज जितना बढ़ेगा क्म् मई को नतीजे भी उसी के हिसाब से सबके सामने होंगे।

एजुकेडेट मिडिल क्लास है अहम फैक्टर

इस बार के चुनाव में पढ़े लिखे मध्यम वर्ग की भूमिका बहुत अहम है। इसी वर्ग के बारे में कहा जाता है कि ये बातें तो बहुत करता है पर वोट देने के बजाए घर में टीवी देखता रहता है।

अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदान में भी ग्रामीण इलाकों का वोट प्रतिशत अच्छा रहा लेकिन शहरी पॉश इलाकों के लोगों ने वोट देने के लिए ज्यादा तकलीफ नहीं उठाई। ये बात काफी अलार्मिग है क्योंकि वोट देने की राष्ट्रीय स्तर की सभी वजहें ख्ब् मई को भी मौजूद थीं। ऐसे में शहरी मिडिल क्लास का वोट देने के लिए घर से निकलना बहुत जरूरी है। अगर गर्मी या किसी और बहाने अपने मन तो छलावा देकर इस वर्ग के वोटर्स घर से नहीं निकले तो रिजल्ट पर इसका असर पड़ सकता है।

---

कहां कितने वोटर

कानपुर नगर की पांच विधानसभाओं में कुल क्भ्,80,7म्0 वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

विधानसभा मेल फीमेल अदर

गोविन्द नगर ख्,0ब्,9भ्क् क्,म्फ्,9ख्8 ख्क्

सीसामऊ क्,भ्0,ब्ख्ब् क्,ख्फ्,ब्0भ् 0

आर्यनगर क्,ख्क्,7ख्8 क्,ख्क्,7ख्8 फ्म्

किदवई नगर क्,97,क्ब्फ् क्,म्म्,8क्0 ख्ब्

कानपुर कैंट क्,8ब्,भ्87 क्,ब्भ्,9भ्ब् ख्क्

--

टोटल 8,भ्8,8फ्फ् 7,ख्क्,8ख्भ् क्0ख्

--

कानपुर नगर सीट पर लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग परसेंटेज एक नजर में -

सन पोलिंग परसेंटेज

ख्009 फ्म्.9

ख्00ब् ब्फ्.फ्भ्

क्999 ब्ब्.8फ्

क्998 ब्8.भ्ख्

क्99म् ब्0.88

क्99क् फ्7.7क्

अकबरपुर लोकसभा सीट में मतदान का प्रतिशत -

सन पोलिंग परसेंटेज

ख्0क्ब् भ्ब्.90

ख्009 ब्फ्.म्ख्

--

चंद वोटों से हुआ हार-जीत का फैसला -

सन-ख्009

वोटर टर्नआउट - भ्,क्ख्,878

विनर कैंडीडेट - श्रीप्रकाश जायसवाल (कांग्रेस)

कुल वोट मिले - ख्,क्ब्,988 (ब्क्.9ख् परसेंट)

रनरअप कैंडीडेट - सतीश महाना (बीजेपी)

कुल वोट मिले - क्,9म्,08ख् (फ्8.ख्फ् परसेंट)

हार-जीत का अंतर - क्8,90म्

---

सन-ख्00ब्

वोटर टर्नआउट - म्,फ्भ्,म्ख्ब्

विनर कैंडीडेट - श्रीप्रकाश जायसवाल (कांग्रेस)

कुल वोट मिले - ख्,क्क्,क्09 (फ्ब्.क्ख् परसेंट)

रनरअप कैंडीडेट - सत्यदेव पचौरी (बीजेपी)

कुल वोट मिले -ख्,0भ्,ब्7क् (फ्फ्.ख्क् परसेंट)

हार-जीत का अंतर - भ्,भ्फ्8

---

सन-क्999

वोटर टर्नआउट - म्,क्8,7ख्क्

विनर कैंडीडेट - श्रीप्रकाश जायसवाल (कांग्रेस)

कुल वोट मिले - ख्,9फ्,म्क्0 (ब्म्.क्9 परसेंट)

रनरअप कैंडीडेट - जगतवीर सिंह द्रोण (बीजेपी)

कुल वोट मिले -ख्,भ्9,क्भ्क् (ब्0.77 परसेंट)

हार-जीत का अंतर - फ्ब्,ब्भ्9

-----------------------------

सन-क्998

वोटर टर्नआउट - म्,80,ख्म्फ्

विनर कैंडीडेट - जगतवीर सिंह द्रोण (बीजेपी)

कुल वोट मिले - फ्,फ्भ्,99म् (ब्9.फ्9 परसेंट)

रनरअप कैंडीडेट - सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल (सपा)

कुल वोट मिले - क्,99,987

हार-जीत का अंतर - क्,फ्म्,009

-----------------------------------