सिटी में चलेंगे एलपीजी ऑटो
RANCHI: रांची सिटी में जल्द ही आपको एलपीजी ऑटो रिक्शा का सफर करने को मिलेगा। सिटी में बढ़ रहे पॉल्यूशन को कम करने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने इसे चलाने का फैसला किया है। सैटरडे को रांची डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और इससे संबंधित विभिन्न विभागों की मीटिंग होटल बीएनआर, चाणक्या में हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी सजल चक्रवर्ती ने की। उन्होंने बताया कि हाइकोर्ट के निर्देश के बाद विभाग सिटी में पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए एक्टिव है। इसके लिए विभाग किसी भी हद तक जा सकता है। पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए टीम का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता डीसी विनय कुमार चौबे करेंगे। पॉल्यूशन कंट्रोल करने के लिए एलपीजी ऑटो रिक्शा चलाया जाएगा.