मनमानी पर लगेगी रोक
मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम और नेचुरल गैस की पहल पर एलपीजी पोर्टेबिलिटी सर्विस शुरू की गई है। इसे स्टेट में रांची के अलाव जमशेदपुर में भी लागू किया गया है। एलपीजी पोर्टेबिलिटी  सिस्टम लागू होने से एलपीजी डिस्ट्रीŽयूटर्स की मनमानी पर रोक लगेगी। कस्टमर्स इसकी डिमांड काफी समय से कर रहे थे। अब तक एलपीजी कस्टमर्स तय डिस्ट्रीŽयूटर्स से ही सिलिंडर लेने को मजबूर थे, लेकिन नया नियम लागू होने के बाद वे एलपीजी के लिए अपनी पसंद का डिस्ट्रीŽयूटर चुन सकेंगे।

मिलेगी अच्छी सर्विस
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार ने बताया कि यह सर्विस इसी महीने शुरू हुई है और कुछ जगहों पर डिस्ट्रीब्यूटर चेंज करने की खबर आई है। एलपीजी पोर्टेबिलिटी से कस्टमर्स को बेहतर सर्विस देने का दबाव डिस्ट्रीŽयूटर्स पर रहेगा। गैस एजेंसियों की सर्विस क्वालिटी के आधार उनकी रैंकिंग की भी व्यवस्था हो रही है, जो ऑटोमेटिक होगी।

परेशानी से मिलेगी राहत
इस स्कीम से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगर कोई कस्टमर एक कंपनी की सर्विस से परेशान है तो वह दूसरी कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर्स की सर्विस ले सकेगा। इसके लिए कस्टमर्स को ऑप्शन मिलेंगे और फिर वे अपने नजदीकी गैस एजेंसी में शामिल होने के लिए अप्लीकेशन दे सकेंगे। इससे सबसे ज्यादा फायदा उन कंज्यूमर्स को होगा जो अपने एलपीजी प्रोवाइडर से परेशान हैं।