बीजेपी को किया नजरअंदाज

यूपीए सरकार ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति को लेकर फैसाल कर लिया है और लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग को अगला सेना प्रमुख चुन लिया है. सुहाग अब जनरल बिक्रम सिंह की जगह लेंगे. वहीं सरकार ने बीजेपी के विरोध को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए आज उन्हें इस शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया.

आज लिया जा सकता है फैसला

इससे पहले देश के नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति का मामला काफी तेजी से आगे बढ़ा. चुनाव आयोग स्पष्ट कर चुका था कि सरकार नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति कर सकती है. इस सब के बाद सरकार ने ले. जनरल दलबीर सिंह सुहाग का नाम तय किया था. वहीं इस पर औपचारिक फैसला कल हुई पीएम मनमोहन सिंह की आखिरी कैबिनट बैठक में लिया गया.

वीके सिंह के विरोधी

पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह को दलबीर सिंह का विरोधी माना जाता है. वीके सिंह अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और 2014 लोक सभा चुनाव में बीजेपी की ओर से गाजियाबाद से लड़ रहें हैं. बताया जा रहा है इसी कारण बीजेपी सुहाग के मामले पर सरकार की जल्दबाजी करने का आरोप लगा रही थी.

National News inextlive from India News Desk