- भदोही और फिरोजाबाद के भी पुलिस कप्तान बदले

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुए बवाल की गाज आखिरकार एसएसपी दीपक कुमार पर गिर ही पड़ी। हाईकोर्ट की फटकार के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ की नाराजगी उन्हें महंगी पड़ी। प्रदेश सरकार ने उन्हें राजधानी से हटाकर गाजियाबाद स्थित 41वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट पद पर तैनात किया है। जबकि, उनके स्थान पर बरेली के एसएसपी रहे कलानिधि नैथानी को राजधानी की कमान दी गई है। इसके अलावा दो अन्य पुलिस कप्तानों के साथ कुल छह आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

एसएसपी बरेली बने मुनिराज

शनिवार रात जारी तबादला सूची में लखनऊ व बरेली के अलावा फिरोजाबाद व भदोही के जिलों के भी पुलिस कप्तान बदल दिये गए। एसपी प्रशिक्षण व सुरक्षा मुनिराज जी को एसएसपी बरेली बनाया गया है। वहीं, एसपी भदोही शचींद्र पटेल को एसपी फिरोजाबाद के पद पर भेजा गया है। सेनानायक द्वित्तीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर राजेश एस। अब एसपी भदोही होंगे। इसके अलावा एसपी फिरोजाबाद के पद पर तैनात रहे राहुल यादवेंद्र को सेनानायक द्वित्तीय वाहिनी पीएसी, सीतापुर के पद पर भेजा गया है। गौरतलब है कि फिरोजाबाद में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी पवन को अरेस्ट करते हुए घटना के खुलासे का दावा किया था। पर, एसएसपी राहुल यादवेंद्र के सामने ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी पवन ने पुलिस पर टॉर्चर कर जबरन जुल्म कबूलवाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस खुलासे को लेकर सवाल उठ खड़े हुए थे। माना जा रहा है कि राहुल यादवेंद्र को यह खुलासा ही भारी पड़ गया। वहीं, एसपी भदोही रहे शचींद्र पटेल का तबादला ऑटोचालक रामजी मिश्र की पुलिस कस्टडी में मौत से जोड़ा जा रहा है।