LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी में शनिवार को भविष्य के शिक्षक ही नकल करते पकड़े गए। शनिवार से एलयू में एमएड फ‌र्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की शुरुआत हुई। इसमें पहले दिन ही सचल दस्ते ने तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। इसमें तीन छात्रों के पास से जहां मोबाइल बरामद हुआ तो वहीं एक के पास से लिखित सामग्री मिली। जिसके आधार पर उनकी कॉपी सील कर दी गई। यह सभी परीक्षार्थी एलयू के न्यू कॉमर्स बिल्डिंग में परीक्षा दे रहे थे। इसके अलावा सुबह की पाली में एमए उर्दू की परीक्षा में एक नकलची लिखित सामग्री के साथ पकड़ा गया। एलयू के प्रॉक्टर प्रो। विनोद सिंह ने बताया कि सभी के मोबाइल और नकल सामग्री को सील कर दिया गया है। इसे यूएफएम कमेटी के सामने रखा जाएगा। इसमें उनके पास से जो भी लिखित सामग्री पाई गई है एक्सपर्ट यह देखेंगे कि उसका परीक्षा से लेना देना था या नहीं। अगर वह उसमें दोषी पाए गए तो उनकी परीक्षा रद कर दी जाएगी। अगर इसमें वह दोषी नहीं पाए गए तो उनकी कॉपी चेक हो जाएगी।