- मंगलवार से पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर होगी परीक्षाएं

- चार दिन में दूसरी बार परीक्षा को लेकर एलयू ने बदला अपना निर्णय

LUCKNOW :

लखनऊ यूनिवर्सिटी में मंडे को होने वाले सेमेस्टर एग्जाम स्थगित कर दिए गए है। ज्ञात हो कि लखनऊ यूनिवर्सिटी चार दिन पहले अपने पूर्व जारी कार्यक्रम को बरावफात की छुट्टी होने के बाद भी न बदलने का ऑर्डर जारी किया था। स्टूडेंट्स को ऑर्डर जारी कर बताया था कि छुट्टी के बावजूद परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर होगी। पर परीक्षा से एक दिन पहले ही यूनिवर्सिटी ने बरावफात की छुट्टी को देखते हुए अपना ऑर्डर वापस लेते हुए परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। अब ये परीक्षाएं मंगलवार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। परीक्षा कार्यक्रम में केवल तारीख का परिवर्तन किया गया है। एग्जाम की टाइमिंग वही रहेगी जो पहले से तय थी।

ट्रैफिक को देखते हुए लिया गया संज्ञान

एलयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो। एके शर्मा ने बताया कि राजधानी के कई इलाकों जैसे अमीनाबाद, राजाजीपुरम और पुराने लखनऊ में बरावफात का जुलूस निकाला जाएगा। ऐसे में इन क्षेत्रों में भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतें हो सकती हैं। इसी को देखते हुए पहले जारी ऑर्डर को वापस ले लिया गया है.ज्ञात हो कि एलयू प्रशासन ने आठ दिसंबर को आदेश जारी किया था बारावफात के अवसर पर कैम्पस में अवकाश रहेगा लेकिन, परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। अब ऐन परीक्षा से एक दिन पहले फैसला बदलकर परीक्षाएं स्थगित कर दीं।

आज इन विषयों की होनी थी परीक्षा

1. एमएससी फूड प्रोसेसिंग एंड टेक्नोलॉजी

2. एमटीटीएम

3. बीबीए

4. बीएचएम

5. एमए व एमएससी मैथ्स