- लखनऊ यूनिवर्सिटी के सुभाष हॉस्टल के प्रोवोस्ट ने मंगलवार की सुबह हॉस्टल के छात्र नितीश जायसवाल की जमकर पिटाई कर दी

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी के सुभाष हॉस्टल के प्रोवोस्ट ने मंगलवार की सुबह हॉस्टल के छात्र नितीश जायसवाल की जमकर पिटाई कर दी। छात्र ने पिटाई का कारण पूछा तो प्रोवोस्ट और गुस्से में हो गए और उन्हें चपरासी के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज करा दी है। प्रोवोस्ट की इस हरकत से नाराज छात्रों ने वीसी ऑफिस के बाहर हंगामा कर प्रोवोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना का संज्ञान लेते हुए चीफ प्रोवोस्ट प्रो़ राजकुमार सिंह ने छात्र और प्रोवोस्ट दोनों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगी है।

नॉनवेज बनाने पर भड़के थे प्रोवोस्ट

छात्रों ने बताया कि सुभाष हॉस्टल के कमरा नंबर क्ख् में बीए फ‌र्स्ट इयर के छात्र नितीश जायसवाल रहता है। मंगलवार सुबह हॉस्टल के प्रोवोस्ट डॉ़ अरुण कुमार उसके कमरे में पहुंचे और बगल के कमरे में नानवेज बनाने वाले छात्रों के बारे में पूछताछ करने लगे। उन्होंने नितीश से कहा कि तुम्हारे कमरे के बगल में छात्र नानवेज बना रहे हैं। इसकी शिकायत क्यों नहीं किए। इस पर नितीश ने बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद डॉ़ अरूण कुमार भड़क गए और छात्र की पिटाई शुरू कर दी। छात्रों ने इसकी शिकायत चीफ प्रोवोस्ट और वीसी से की। इसके बाद से प्रोवोस्ट ने भी नितीश की शिकायत चीफ प्रोवोस्ट से की है कि उसने हॉस्टल के चपरासी से मारपीट की है। इसके कारण उसकी पिटाई की है। प्रोवोस्ट की झूठी शिकायत से हॉस्टल के छात्र उग्र हो गए और वीसी ऑफिस पहुंच कर डॉ। अरूण कुमार का प्रोवोस्ट के पद से हटाने की मांग कने लगे।

बुधवार को दोनों पक्षों को सुना जाएगा। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

प्रो़ राजकुमार सिंह, चीफ प्रोवोस्ट