- नए सेशन से शुरू होंगे विभिन्न कोर्सेस, सम्बद्ध कॉलेज के स्टूडेट्स भी ले सकेंगे प्रशिक्षण

LUCKNOW : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी)अहमदाबाद गुजरात से संबद्ध यूपी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन(यूपीआईडी) नए सेशन से लखनऊ यूनिवर्सिटी में नए सर्टीफिकेट कोर्सेस की शुरुआत करने जा रहा है। इस योजना को लेकर मंगलवार को यूपीआईडी की चेयरमैन जोहरा चटर्जी व इंग्लिश एवं मार्डन यूरोपियन लैंग्वेज विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो। निशी पांडेय के बीच विभिन्न प्रस्तावों को लेकर चर्चा हुई।

30 स्टूडेंट्स का होगा बैच

प्रो। निशी पांडेय ने बताया कि पहले फेस में क्राफ्ट इंटरप्रन्योरशिप व डिजाइन थिंकिंग विषय पर सर्टीफिकेट कोर्स शुरू करना है। कोर्स की अवधि सात दिन की होगी। इस कोर्स के एक बैच में 30 स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा। जिसमें एलयू के अलावा सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों के स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकेंगे। इन सभी स्टूडेंट्स को एनआईटी के एक्स्पर्ट ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग के दौरान एक्सपर्ट क्राफ्ट इंटरप्रन्योरशिप के क्षेत्र में चुनौतियां, संभावनाएं, मार्केटिंग, न्यू ट्रेंड्स व मैनेजमेंट के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा गुणवत्ता सुधार कर घरेलू व वैश्विक बाजार प्रवेश के तरीकों से अवगत कराएंगे। प्रो। पांडेय ने बताया कि इस कोर्स के शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स में छिपी प्रतिभा को निखारना है। ताकि उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिल सके।