- पहले दिन एलएलबी इंट्रीग्रेटेड और बीकॉम कोर्स की काउंसिलिंग

- छह स्टेप में होगी काउंसिलिंग, दो सेंटर्स पर होगी काउंसिलिंग

LUCKNOW : लखनऊ यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 28 जून से शुरू हो रही है जो13 जुलाई तक चलेगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने थर्सडे को इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया। वीसी प्रो। एसपी सिंह की अध्यक्षता में थर्सडे को हुई प्रवेश समिति की बैठक में काउंसिलिंग की प्रक्रिया पर मंजूरी दी गई। एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। एके मिश्रा ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए एलयू के ओल्ड कैम्पस में दो सेंटर्स बनाए गए हैं। पहला सेंटर न्यू कॉमर्स डिपार्टमेंट और दूसरा सेंटर एमबीए डिपार्टमेंट में बनाया गया है।

सभी कोर्सेस में बढ़ाई गई सीटें

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। अनिल मिश्रा ने बताया कि सभी कोर्सेस की सीटों में बढ़ोत्तरी की गई है केवल एलएलबी इंट्रीग्रेटेड कोर्स की सीटों में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। यह बढ़ी हुई सीटें काउंसिलिंग शुरू होने के साथ ही लागू होंगी।

दो कोर्स की काउंसिलिंग एक साथ

काउंसिलिंग के पहले दिन एलएलबी इंटीग्रेटेड और बीकॉम की सभी सब कैटेगरी में ओपन सेलेक्टेड स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग होगी। स्टूडेंट्स को काउंसिलिंग के लिए सुबह नौ बजे सेंटर्स पर रिपोर्टिग करनी होगी। इस साल रैंक के अनुसार ग्रुप तैयार किए गए हैं। सभी रैंक ग्रुप के लिए अलग काउंसिलिंग का समय दिया गया है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि स्टूडेंट्स को सेंटर्स पर पूरा दिन बिताने की जरूरत न पड़े। स्टूडेंट्स को उनके रैंक वाइज अलग-अगल टाइमिंग दी गई है। उन्हें निर्धारित समय से आधे घंटे पहले सेंटर्स पर पहुंचना होगा। अगर स्टूडेंट लेट हो जाएगा तो उसे दोबारा केवल ओपन काउंसिलिंग में ही शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही काउंसिलिंग छह स्टेप में होगी। पहले स्टेप में स्टूडेंट्स को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। दूसरे में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, तीसरे में जीरो फीस वेरिफिकेशन, चौथे में सब्जेक्ट अलॉटमेंट, पांचवें में फीस सबमिशन और अंतिम स्टेप में स्टूडेंट्स को अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा। वहीं काउंसिलिंग में आने वाले सभी स्टूडेंट्स की बायोमेट्रिक्स अटेंडेंस दर्ज की जाएगी।

कैलाश हॉस्टल की तरफ से होगी एंट्री

एलयू प्रशासन सेंटर्स पर स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स के पहुंचने के लिए एमबीए डिपार्टमेंट के पास स्थित पांच नंबर गेट से रास्ता बनाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी कैलाश हॉस्टल से तिलक हॉस्टल को जाने वाले रास्ते पर रोड मैपिंग करेगा। ताकि काउंसिलिंग के लिए आने वाले स्टूडेंट्स को सेंटर्स पर पहुंचने के लिए भटकना ना पड़े।

यह है काउंसिलिंग की डेट

डेट न्यू कॉमर्स एमबीए बिल्डिंग

28 जून एलएलबी इंटीग्रेटेड बीकॉम रेगुलर

29 जून एलएलबी इंटीग्रेटेड बीकॉम रेगुलर

30 जून बीए, बीए ऑनर्स बीकॉम रेगुलर

1 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीकॉम रेगुलर

2 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीएससी मैथ्स

3 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीएससी मैथ्स

4 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीएससी मैथ्स

5 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीएससी मैथ्स

6 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीएससी मैथ्स

7 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीएससी बायो, बीवोक

रिनुअल एनर्जी

8 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स, बीवीए, बीएफए बीएससी बायो

9 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीएससी बायो

10 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स बीबीए, बीकॉम ऑनर्स

11 जुलाई बीए, बीए ऑनर्स, फाइन ऑ‌र्ट्स बीबीए, बीकॉम

ऑनर्स

12 जुलाई बीकॉम सेल्फ फाइनेंस बीबीए, बीकॉम ऑनर्स

13 जुलाई बीकॉम सेल्फ फाइनेंस यूई ऑल सब्जेक्ट

काउंसिलिंग की खबर का जोड़

बीए और बीबीए ऑनर्स

30 जून

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 50 10 बजे

51 125 11:30 बजे

126 200 1:30 बजे

201 275 2:30 बजे

बीकॉम रेगुलर

28 जून

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 50 10 बजे

51 100 11:30 बजे

101 150 1:30 बजे

151 226 2:30 बजे

बीएससी मैथ्स ग्रुप

दो जुलाई

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 50 10 बजे

51 100 11:30 बजे

101 175 1:30 बजे

176 244 2:30 बजे

बीएससी बायो ग्रुप

सात जुलाई

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 60 10 बजे

61 143 11:30 बजे

144 ओपन वेटिंग 200 1:30 बजे

201 275 2:30 बजे

एलएलबी इंटीग्रेटेड

28 जून

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 30 10 बजे

31 56 11:30 बजे

51 75 1:30 बजे

76 90 2:30 बजे

91 125 3:30 बजे

बीबीए व बीकॉम ऑनर्स

10 जुलाई

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 60 10 बजे

61 130 11:30 बजे

131 183 1:30 बजे

बीसीए

3 जुलाई

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 33 9:30 बजे

34 वेटिंग लिस्ट 75 12:30 बजे

76 110 2:30 बजे

151 226 2:30 बजे

एसी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 13 10:30 बजे

14 30 11:30 बजे

31 50 12:30 बजे

एसटी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 1 10:30 बजे

2 5 12:30 बजे

ओबीसी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 17 11:30 बजे

18 40 2:30 बजे

41 70 3:00 बजे

बीवीए और बीएफए

आठ जून

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 52 9:30 बजे

53 80 11:00 बजे

81 125 2:30 बजे

एसी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 18 10:30 बजे

19 30 12:30 बजे

31 45 2:30 बजे

एसटी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 1 10:30 बजे

ओबीसी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 24 11:30 बजे

25 45 2:00 बजे

46 80 3:00 बजे

बीवोक रिनुअल एनर्जी

सात जुलाई

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 18 9:30 बजे

19 32 12:30 बजे

एससी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 1 10:30 बजे

ओबीसी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 6 11:30 बजे

7 7 2:00 बजे

डिप्लोमा इन फाइन आ‌र्ट्स

11 जुलाई

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 22 9:30

एससी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 2 10:30

ओबीसी कैटेगरी

रैंक यहां से यहां तक टाइम

1 6 11:30

नोट- इसी दिन सभी सब कैटेगरी के स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग आयोजित होगी