खूब चला स्वर्णिमा का जादू
रीजनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैपियनशिप के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहले क्वार्टर फाइनल में बस्ती ने बरेली को 15-8 से मात दी। बस्ती की ओर से सताक्षी ने 6 गोल, अंकिता ने 4 गोल किए। दूसरे मैच में गोरखपुर ने कानपुर को 11-9 से हराया। गोरखपुर की ओर से एकता और रागिनी ने 4-4 गोल, सुनीता ने दो गोल किया। कानपुर की ओर से आकांक्षा ने 4 और सपना ने 3 गोल किया। तीसरे मैच में लखनऊ ने एकतरफा खेल का प्रदर्शन करते हुए आगरा को 11-0 से हरा दिया। लखनऊ की ओर से स्वर्णिमा ने 5, शिल्पी ने 3 गोल किए। चौथे मैच में मिर्जापुर ने फैजाबाद को 14-6 से हरा कर अगले राउंड में एंट्री की.  इसके सेमीफाइनल राउंड स्टार्ट हुआ। पहले सेमीफाइनल मैच में बस्ती ने मेजबान गोरखपुर को 15-8 से हरा कर फाइनल में एंट्री कर ली। बस्ती की ओर से सताक्षी ने 6, अंकिता ने 6, नेहा ने 3 गोल किया। गोरखपुर की ओर से एकता और रागिनी ने 4-4 गोल किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच मिर्जापुर और लखनऊ के बीच खेला गया। लखनऊ ने मिर्जापुर को 17-4 से हरा दिया। लखनऊ की ओर से स्वर्णिमा ने 8 गोल, अंजू ने 4 गोल, शिवानी ने 4 गोल किया। टूर्नामेंट में बेस्ट खिलाड़ी की जंग बस्ती की सताक्षी पाल और लखनऊ की स्वर्णिमा के बीच है। वेंस्डे को फाइनल मुकाबला लखनऊ और बस्ती के बीच खेला जाएगा। डिस्ट्रिक्ट हैडबाल एसोसिएशन के सेक्रेट्री फुरकान अहमद खान ने बताया कि मैच के रेफरी परमिंदर, अजय, परमानंद, अमित सिंह, जितेंद्र, प्रेम प्रकाश सिंह रहे।

 

Report by- abhishek.kumar@inext.co.in