बच्ची को तुरंत कराया गया भर्ती
बेहद गंभीर हालत में जली हुई बालिका को फिलहाल देहरादून के जोली ग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से पुलिस मामले की लीपापोती में जुटी हुई है. वहीं लोगों की शिकायत पर डीआईजी के मामले में हस्तक्षेप करने के बाद असल मायने में पुलिस हरकत में आई है.

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि कस्बा ननौता के मोहल्ला छत्ता निवासी बिजली विभाग का संविदाकर्मी शमशाद नगर पंचायत चेयरमैन अफजाल खान का चचाजाद भाई है. शमशाद की कक्षा तीन में पढ़ने वाली आठ साल की बेटी शिफा खान शाम के समय मस्जिद में उर्दू पढ़ने के लिए जाती है. इसी क्रम में शनिवार शाम को भी वह मस्जिद में उर्दू पढ़ने गई थी. मस्जिद में वहां का मुअज्जिन गंगोह निवासी मुर्सलीन बच्चों को उर्दू व अरबी भी पढ़ाता है.

किया तंत्र आजमाने का प्रयास
शनिवार को पढ़ाई के दौरान मुर्सलीन ने शिफा पर तंत्र क्रिया करने का प्रयास किया. उसने उस तंत्र क्रिया का विरोध किया तो शिफा को अलग कमरे में ले जाकर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी. वहां से धुआं उठाता देख लोग कमरे की ओर दौड़े. मौके पर शोरशराबा होने पर मुर्सलीन वहां से फरार हो गया. मामले को लेकर वहां के डीआईजी एके राघव ने बताया कि शिफा के भाई जमशेद की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसपी देहात को जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. आरोपी की तलाश में दबिश जारी है. वहीं जबरान मस्जिद के मुतवल्ली शकील अहमद कहते हैं कि आरोपी को अल्लाह भी माफ नहीं करेंगे. मस्जिद कमेटी घटना की घोर निंदा करती है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk