चंदा कोचर के खिलाफ होगी FIR

लखनऊ की एक अदालत ने इमरान अहमद द्वारा दर्ज शिकायत पर सुनवाई करते हुए ICICI बैंक की सीईओ और कार्ड ऑपरेशंस के प्रमुख विनय वालसे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश किया है. लखनऊ कोर्ट में मजिस्ट्रेट सुनील कुमार यादव ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग में फ्रॉड के मामले की सुनवाई कर रहे थे. गौरतलब है कि इस मामले में शिकायतकर्ता ने बैंक में कंपलेंट की थी लेकिन बैंक की तरफ से किसी प्रकार की सूुचना प्राप्त ना होने की स्थिति में शिकायतकर्ता को अदालत का दरवाता खटखटाना पड़ा.

क्रेडिट कार्ड लखनऊ में और शॉपिंग हुई तुर्की में

इस मामले का सबसे इंटरस्टिंग पहलु यह है कि इमरान अहमद का कार्ड लखनऊ में रहते हुए भी उनके कार्ड से मुंबई में शॉपिंग हो गई. इस मामले में शिकायतकर्ता को 28 मई को रात में 9:53 से 10:00 बजे तक तीन मैसेज आए. यह मैसेज उनके कार्ड से तुर्की में शॉपिंग करने के बारे में थे. इमरान अहमद ने बैंक के क्रेडिट कार्ड में कम्यूनिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा रखा था. गौरतलब है कि इस धोखाधड़ी से उनके क्रेडिट से करीब 79000 रुपये की शॉपिंग हुई.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk