यह है मामला

जानकारी के अनुसार, गोल चौराहा, अलीगंज निवासी उपभोक्ता सुभाष चंद्र सक्सेना के द्वारा अपने घर के प्रथम तल पर हॉस्टल का संचालन किया जा रहा था। हॉस्टल में करीब 12 कमरे थे। हैरानी की बात यह है कि घरेलू कनेक्शन के माध्यम से ही हॉस्टल के कमरों में कनेक्शन दे दिया गया था। इसके साथ ही मीटर से पहले केबिल काटकर मीटर बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। इसकी वजह से उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

यहां भी चला अभियान

1- वितरण खंड- मुंशीपुलिया

कुल कनेक्शन चेक- 30

स्टोर रीडिंग पकड़ी- 2

2- वितरण खंड- विश्वविद्यालय

कुल कनेक्शन चेक- 38

स्टोर रीडिंग पकड़ी - 3

3- वितरण खंड- सीतापुर रोड

कुल कनेक्शन चेक- 32

स्टोर रीडिंग पकड़ी- 5

वर्जन

बिजली बकाएदारों और बिजली चोरों के खिलाफ वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू करा दिया गया है। इसके साथ ही ऐसे उपभोक्ताओं पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिनके यहां बिजली मीटरों में रीडिंग स्टोर मिलेगी।

आशुतोष कुमार, मुख्य अभियंता, लेसा