लखनऊ वन विभाग से क्लीयरेंस के बाद कार्य में आई तेजी

अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

Meerut। लखनऊ वन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद अब मुरादनगर से पुराकाजी तक 106.5 किमी लंबा कांवड़ मार्ग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि पीडब्ल्यूडी को गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर में वन विभाग ने पहले ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन लखनऊ से एनओसी न मिलने के कारण कांवड़ मार्ग का काम अटका हुआ था।

150 करोड़ की लागत

गौरतलब है कि मुरादनगर से पुरकाजी तक विभाग को 106.5 किमी लंबे कांवड़ मार्ग का निर्माण करना है। हालांकि मेरठ के 40.5 किलोमीटर के कांवड़ मार्ग में 34 किलोमीटर का मार्ग बनकर तैयार है। बाकी बचा 6 किलोमीटर का कांवड़ मार्ग भी जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। 106.5 किमी लंबे कांवड़ मार्ग बनने में 150 करोड़ रूपये से अधिक की लागत आएगी।

कहां कितना है कांवड़ मार्ग

गाजियाबाद - 12 किमी

मेरठ - 40.5 किमी

मुजफ्फरनगर - 54 किमी

कुल मार्ग - 106.5

मार्ग की लंबाई व चौड़ाई - 3.75 से 7 मीटर

वन विभाग लखनऊ से एनओसी मिल गई है। संबंधित अधिकारी को कांवड़ मार्ग बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

आरआर सिंह, चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी