रोमांच से दूर रह गया पूरा मैच

केपी कालेज मैदान पर पहला मुकाबला केडी बाबू सोसाइटी और स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ के बीच खेला गया। इसमें स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ के अमित ने पहला गोल किया। केडी बाबू सोसाइटी इस दबाव से उबर भी नहीं पाई थी कि एहतेशाम ने एक ओर गोल ठोंक दिया। पहले हाफ में स्पोट्र्स हॉस्टल के खाते में 2-0 की बढ़त थी। सेकंड हॉफ का खेल शुरू होने पर स्पोट्र्स हॉस्टल लखनऊ के खिलाड़ी पूरे जोश में थे तो टीम के कैप्टन इमरान खान ने एक और गोल करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लास्ट ऑवर्स में मो सैफ और साद खान ने 55 वें और 59 वें मिनट में गोल करके टीम को पांच गोल से एकतरफा जीत दिला दी। केडी बाबू टीम के खिलाडिय़ों ने स्पोट्र्स हॉस्टल के गोल पोस्ट तक पहुंचने की लगातार कोशिशें कीं लेकिन एक भी कोशिश गेंद को गोल पोस्ट तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हुई।

पेनाल्टी स्ट्रोक से हुआ फैसला

दूसरा मैच एनईआर वाराणसी और हॉकी इलाहाबाद के बीच खेला गया। पहला गोल एनईआर वाराणसी के रवि सहगल ने दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद हॉकी इलाहाबाद की टीम ने दबाव मुक्त होने के लिए प्रेशर बनाया। टीम के खिलाड़ी कमल ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में कन्वर्ट करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। पहले हाफ में दोनों टीमें इसके अलावा कोई गोल नहीं कर सकीं। दूसरे हॉफ में दोनों टीमें आक्रामक तेवर में दिखीं। दोनों के हाथ गोल करने के मौके लगे लेकिन कोई विपक्षी डिफेंस टीम को मात नहीं दे सका। फाइनल डिसीजन के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। इसमें एनईआर वाराणसी की टीम के खिलाड़ी भारी पड़ गए और उन्होंने अपनी टीम को चार के मुकाबले पांच गोल से जीत दिला दी।

रामपुर को भी मिली एकतरफा जीत

थर्सडे को तीसरा मैच एमआरएस इलाहाबाद और स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर के बीच हुआ। इसमें स्पोट्र्स हॉस्टल रामपुर ने 2-0 के अंतर से एकतरफा जीत हासिल की। टीम के खिलाडिय़ों ने दोनों हाफ में एक-एक गोल किया।