- सोनिक में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से कैंसिल रहेंगी दर्जनों ट्रेनें

- कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्जन व शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा

KANPUR। कानपुर-लखनऊ खंड में सोनिक स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से 4 व 5 अगस्त को कानपुर-लखनऊ रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल, शार्ट टर्मिनेट व रूट डायवर्ट किया जाएगा। जिससे यात्रियों को विभिन्न असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।

यह ट्रेनें 5 अगस्त को रहेंगी कैंसिल

झांसी-लखनऊ इंटरसिटी अप व डाउन, लखनऊ-आगरा कैंट अप व डाउन, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी अप व डाउन, फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी अप व डाउन, झांसी-लखनऊ पैसेंजर अप व डाउन, कानपुर लखनऊ मेमू ट्रेन नंबर 64203, 64204, 64206, 64213, 64214, 64252, 64253, 64254, 64257, 64205, 64207, 64210, 64212 कैंसिल रहेंगी।

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेट

उत्सर्ग एक्सप्रेस छपरा से फर्रुखाबाद तक यह ट्रेन 4 अगस्त को लखनऊ तक ही आएगी।

उत्सर्ग एक्सप्रेस फर्रुखाबाद-छपरा तक यह ट्रेन लखनऊ से ही 5 अगस्त को चलेगी।

वरुणा एक्सप्रेस अप व डाउन 4 व 5 अगस्त को कानपुर न आकर लखनऊ तक ही आएगी। वह वहीं से वापस चली जाएगी।

इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

नीलांचल एक्सप्रेस 5 अगस्त को बरास्ता, कानपुर, उन्नाव, डलमऊ, रायबरेली व प्रतापगढ़ होकर जाएगी।

एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस 4 अगस्त को कानपुर, उन्नाव, डलमऊ, रायबरेली होते हुए लखनऊ जाएगी।

इन ट्रेनों के समय में किया जाएगा परिवर्तन

चित्रकूट-लखनऊ जबलपुर एक्सप्रेस 5 अगस्त को लखनऊ से 5.30 के बजाए 6 बजे शाम को चलेगी।

लखनऊ-कल्याणपुर मेमू 5 अगस्त को लखनऊ से 6.30 बजे के बजाए शाम 7 बजे चलेगी।

लखनऊ-कानपुर मेमू 5 अगस्त को लखनऊ से शाम 4 बजे चलने की बजाए 6 बजे चलेगी।

लखनऊ-एलटीटी एसी एक्सप्रेस 5 अगस्त को लखनऊ से 4.20 बजे के बजाए 6.20 बजे शाम को चलेगी।

कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी कानपुर से 5 अगस्त को 5.35 बजे के बजाए 6.05 बजे चलेगी।

राप्तीसागर एक्सप्रेस 5 अगस्त को गोरखपुर से 6.35 बजे चलने की बजाए 8.05 बजे रवाना होगी।

बरौनी एक्सप्रेस 4 अगस्त को बरौनी से 6.45 बजे के बजाए रात 8 बजे रवाना होगी।