ऐसा हुआ तो मजा आ जाएगा

इस बारे में प्रोफेशनलिस्ट संदीप का कहना है कि अभी जल्दबाजी में कुछ नहीं कहना चाहताहां, अगर ऐसा होता है तो मजा आ जाएगाएलयू के छात्र नेता नीतिन मित्तल का कहना है कि अब आएगा मजाअब हम नेताओं को सबक सिखाएंगे, अब नेताओं को 'राइट टू रिजेक्ट से अपनी असलियत भी पता चल जाएगीवहीं, वर्षिका ने सुप्रीम कोर्ट को बधाई देते हुए कहा है कि यह भारतीय लोकतंत्र में एक ऐतिहासिक दिन हैइसे हमें एक वोट करने के अधिकार के साथ एक और अधिकार मिल गया हैअब अपराधी नेताओं की खैर नहीं

कहीं गवर्नमेंट ना फंसा दे इस आदेश को भी

एडवोकेट सिराज अहमद बताते हैं कि कुछ दिन पहले गवर्नमेंट ने एक और आदेश पास किया था, जिसमें दागी नेताओं के चुनाव लडऩे पर रोक थीकोर्ट का आदेश ना मानना पड़े, इसके लिए गवर्नमेंट एक आर्डिनेंस लायीनिगेटिव वोटिंग का आदेश भी आते ही गवर्नमेंट ने इसे अव्यवहारिक बता दियाऐसे में गवर्नमेंट इसे लागू करेगी या नहीं यह कहना मुश्किल है

सोशलाइट्स ने भी किया स्वागत

सोशलाइट हिमांशु कालरा का कहना है कि यह सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक अच्छा कदम हैलेकिन लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाना चाहिएवहीं एक और सोशल वर्कर गौरव प्रकाश का कहना है कि हम इस कदम का स्वागत करते हैं, और हम इलेक्शन में इसका उपयोग जरूर करेंगे