लग्जरी एसी बस से मिलेगी सफर की सुविधा

अन्य एसी बसों की तुलना में कम होगा किराया

Meerut। शहर के यात्रियों के सफर को सुहाना बनाने के लिए रोडवेज अब लग्जरी श्रेणी की स्लीपर एसी बस सेवा का लाभ यात्रियों को देगा। मुख्यालय स्तर पर प्रदेश के 27 रुट पर 57 एसी लग्जरी बसों की शुरुआत होगी। इसमें मेरठ से लखनऊ रुट पर दो बसों को शामिल किया गया है। इन बसों का किराया अन्य लग्जरी व वोल्वो बसों की तुलना में 25 प्रतिशत कम होगा।

वोल्वो श्रेणी की सुविधा

मेरठ से लखनऊ रुट पर सोहराबगेट पर एक एसी बसों की सुविधा पहले से मौजूद हैं। इनमें एक स्लीपर व एक साधारण बस है। इसके अलावा अब दो नई स्लीपर लग्जरी बसों की शुरुआत मुख्यालय से की जा रही है। इन बसों की सीट के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन टिकट कैंसिल कराने पर यात्री को पैसा वापस मिलने की सुविधा भी रहेगी।

रात में होगा संचालन

इन बसों को दीपावली के आसपास रात के समय संचालित करने की योजना है। रात के सफर में यात्री को सीधे बस डिपो से सोने के लिए स्लीपर सीट मिल जाएगी और सफर आसानी से पूरा होगा।

एसी बसों के लिए डिमांड भेजी गई थी मुख्यालय स्तर पर अनुबंध की तैयारी भी चल रही है। लेकिन अभी अनुबंध की जानकारी अभी अपडेट नही हुई है।

- नीरज सक्सेना, आरएम रोडवेज