-सड़क दुर्घटना में मौत से इलाहाबाद में होने वाले दो बड़े कवि सम्मेलन में नहीं हो पाएंगे शामिल

ALLAHABAD: प्रख्यात गीतकार प्रमोद तिवारी और हास्य कवि केडी शर्मा का सोमवार को भोर में रायबरेली के लालगंज में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दोनों रचनाकारों की वह हसरत अधूरी रह गई जिसका इंतजार इसी महीने शहर में होने वाले दो बड़े अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन के आयोजकों को था। महाकवि निराला सांस्कृतिक संस्थान की ओर से 28 मार्च को दारागंज के कवि सम्मेलन में केडी शर्मा हाहाकारी ने आने की सहमति दी थी। 28 मार्च को होने वाले काव्य चकल्लस में प्रमोद तिवारी को शामिल होना था। दोनों सम्मेलन के संयोजक हास्य कवि अशोक बेशरम ने बताया कि देश के दोनों प्रतिष्ठित रचनाकारों को अब हम स्मृतियों में ही रख सकेंगे।

हंसवाहिनी ने की शोकसभा

अखिल भारतीय साहित्यिक व सामाजिक संस्था हंसवाहिनी की ओर से सोमवार को संस्था के कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार सुधांशु उपाध्याय ने कहा कि प्रमोद जी एक जीवन आत्मा थे और हाहाकारी जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत। शैलेन्द्र मधुर, डॉ। अभय श्रीवास्तव, अमित जौनपुरी, नजर इलाहाबादी व योगेश झमाझम ने दोनों रचनाकारों से जुड़ी यादों का जिक्र किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दुखी परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई।