- हरिहर समिति की ओर से चल रहा है गंगा महोत्सव

<- हरिहर समिति की ओर से चल रहा है गंगा महोत्सव

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: गंगा महोत्सव के जरिए मां गंगा की महिमा का गुणगान और स्तुति का सिलसिला जारी है। हरिहर समिति की ओर से आयोजित दस दिवसीय गंगा महोत्सव के चौथे दिन संडे को नटराज संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने मां गंगा की आराधना में अपनी हाजिरी लगाई।

गंगा आरती के बाद हुए कार्यक्रम

त्रिवेणी बांध के नीचे रामघाट पर संडे की शाम मां गंगा की भव्य आरती उतारी गई। गंगा आरती व पूजन के बाद नटराज संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने गणेश वंदना की। गंगा किनारे शिव तांडव की प्रस्तुति ने लोगों को काफी प्रभावित किया। हर-हर गंगे रासलीला ने रोम-रोम में रोमांच भर दिया।

ख्000 ने भरा संकल्प पत्र

हरिहर समिति की ओर से एक तरफ जहां मां गंगा की महिमा का गुणगान किया जा रहा है, वहीं मां गंगा की रक्षा के लिए लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाया जा रहा है। संडे तक करीब दो हजार लोगों ने संकल्प पत्र भर कर मां गंगा की रक्षा का संकल्प लिया है। संडे को कार्यक्रम के दौरान एडिशनल जनरल विवेक मिश्रा, गिरी बाबा, डा। विभा मिश्रा, गणेश केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी, मिठाई लाल आदि मौजूद रहे।