वाराणसी ने 16-0 से सहारनपुर को दी करारी शिकस्त, एक-एक गोल से बराबरी पर रही इलाहाबाद व मिर्जापुर की टीम

ALLAHABAD: मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के ग्राउंड पर बारिश और खुशनुमा मौसम के बीच शुक्रवार को खेले गए फुटबाल मैच का नजारा दिलचस्प रहा। बेहद गीले ग्राउंड पर प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के कुल 08 मैच खेले गए। बारिश के पानी से तर हो चुके ग्राउंड पर जीत के लिए खिलाडि़यों ने पूरे जोश और करतब का प्रदर्शन किया।

देवीपाटन को मिली करारी शिकस्त

बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच सबसे पहले कानपुर बनाम झांसी का मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में कानपुर ने झांसी को 2-0 से शिकस्त दी। विजेता टीम कानपुर की ओर से अंकिता ने शानदार दो गोल किए। दूसरे मैच में आगरा ने अलीगढ़ को 4-0 से पराजित किया। आगरा की सेबी व निशा ने 01-01 एवं अंजली ने 02 गोल करके टीम को जीत दिलाई। तीसरे मैच में गोरखपुर ने देवीपाटन को 11-0 से जबरदस्त मात दी। गोरखपुर की फरीदा ने 02, अलीशा ने 03 व नूर साईबा व श्रेया ने 02-02 गोल किए। इसी तरह अन्य खिलाडि़यों ने गोल किया। चौथे मैच में बरेली ने बस्ती को 03-0 गोल से शिकस्त दी। बरेली की पालय, निशा व अलीशा ने 01-01 गोल किए। पांचवे मैच में मेरठ ने लखनऊ को 01-0 से पराजित किया। मेरठ की ओर से अमीषा ने 01 गोल किया। छठे मैच में आजमगढ़ ने फैजाबाद को 03-0 से हराया। आजमगढ़ की उजाला चौहान ने 01 व अर्चना ने 02 गोल किए। सातवें मैच में इलाहाबाद और मिर्जापुर के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबले हुए। दोनों टीमें 01-01 गोल से बराबरी पर रहीं। आठवें और आखिरी मैच में वाराणसी ने सहारनपुर को 16-0 से करारी शिकस्त दी। विजेता टीम वाराणसी की ओर से चांदनी पटेल ने हैट्रिक सहित कुल 05 गोल किए। जबकि पूजा व शिवानी शर्मा एवं कविता ने 02-02 गोल किए और संजना पटेल एवं हिमांशी ने 01-01 गोल करके टीम को जीत दिलाई।