इलाहाबाद ने 6-0 से मेरठ को को दी शिकस्त, 10-0 के अंतर से बस्ती ने सहारनपुर को हराया

प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन देवीपाटन, फैजाबाद व मुराबाद मंडल फिसड्डी

ALLAHABAD (4 Aug): मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के कुल छह मैच शनिवार को खेले गए। प्रतिद्वंदी को पराजित करने के लिए खिलाडि़यों के जरिए एक से बढ़कर एक फन की आजमाइश की गई। आठ अगस्त तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के छह मैच रविवार को सुबह आठ बजे से खेले जाएंगे।

जीत के लिए रही कांटे की टक्कर

बारिश थमने व आसमान में छाए बादलों की वजह से खुशनुमा मौसम के बीच शनिवार को सबसे पहले आगरा और देवीपाटन की टीम मैदान पर उतरी। देवीपाटन को 4-0 से पराजित करते हुए आगरा ने मैच जीत लिया। विजेता रही टीम की ओर से सेबी व निशा ने 1-1 जबकि अंजली ने शानदार 2 गोल किए। दूसरे मैच में बस्ती ने सहारनपुर को 10-0 से करारी शिकस्त दी। बस्ती ओर से मनीशा ने 08, सुमन व ज्योति भारती ने 1-1 गोल किए। तीसरे मैच का मुकाबला वाराणसी व चित्रकूट के बीच हुआ। वाराणसी ने 16-0 से चित्रकूट को परास्त करते हुए मैच जीत लिया। विजेता रही वाराणसी टीम की चांदनी पटेल ने पांच, पूजा व शिवानी ने 3-3, मानसी गुप्ता 01, संध्या शर्मा व गुडि़या ने 2-2 गोल किए। चौथे मैच में झांसी ने फैजाबाद को 3-0 से पराजित किया। झांसी की ओर से रुनशुल ने 2 व करीना ने 1 गोल किए। पांचवें मैच में गोरखपुर ने मुरादाबाद को 9-0 मात दी। गोरखपुर की सोनम ने 04, सुनीता, जेबा, आईशा, साईमा, निहारिका ने क्रमश: 1-1 गोल कर टीम को जीत दिलाई। छठां मैच इलाहाबाद व मेरठ के बीच खेला गया। इलाहाबाद ने 6-0 से मेरठ की टीम को चित करते हुए मैच जीत लिया। विजेता रही इलाहाबाद मंडल टीम की ओर से मानसी ने 2, शिप्रा, हिमांशी, शालिनी धुरिया व कंचन सोनकर ने क्रमश: 1-1 गोल किए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के आबजर्वर मो। आरिफ नजमी, मकबूल अहमद, अवैतनिक सचिव जिला फुटबाल संघ, कोच संजय श्रीवास्तव व रेफर शशि मोहन मिश्र, योगेशचंद्र, हाजी मुनौव्वर, असगर अली, रजा उल्ला, स्वीटी कुमारी, आकांक्षा पांडेय, इफ्तेखार, आमिर खान, मेराज अहमद, धीरज आदि मौजूद रहे।