-बिना पेंट्रीकार वाली गाडि़यों में भी अब भोजन व्यवस्था कि शुरुआत

ALLAHABAD: ेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कई ट्रेनों में स्थाई व अस्थाई कोच लगाने का निर्णय लिया हैं। जिनमें चंडीगढ़-इलाहाबाद व आंनद बिहार-रीवां एक्सप्रेस में एक-एक अस्थाई स्लीपर कोच लगाए जाएंगे, इनके साथ ही दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस में दो एसी चेयरकार और जोधपुर-वाराणसी में एक एसी थर्ड कोच लगाए जाएंगे। वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनल-इलाहाबाद में एक स्थाई एसी थर्ड कोच व पूणे-लखनऊ में एक स्थाई एसी थर्ड कोच लगाया जाएगा।

ट्रेनों में की जाएगी भोजन व्यवस्था कि शुरुआत

रेलवे बोर्ड ने कैटरिंग पालिसी के तहत बिना पैंट्रीकार वाली ट्रेनों में खान-पान की व्यवस्था की प्रदान करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। विभाग द्वारा एनसीआर से चलने व गुजरने वाली गाडियों में ट्रेन साइड वेंडिंग के माध्यम से खान-पान व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उत्तर मध्य रेलवे को सात खण्डों में बांटा गया है.जिनमें सेक्सन गाजियाबाद-कानपुर, कानपुर-मुगलसराय, ग्वालियर -झांसी-कानपुर, ग्वालियर-झांसी-मानिकपुर-इलाहाबाद, टुण्डला-आगरा फोर्ट-बयाना, आगरा फोर्ट-ईदगाह-बांदीकुई व पलवल-बीना शामिल हैं। खास बात यह कि रेलवे ने कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ए.सी एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।