-कच्चे माल के लिए बनाए गए सख्त नियम, विभाग ने तैयार की कारोबारियों की लिस्ट

kanpur@inext.co.in

KANPUR : जॉब वर्क के नाम पर खेल करने वाले व्यापारियों की अब नहीं चलेगी। बड़े मामले पकड़े जाने पर ट्रेड टैक्स विभाग ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए विभाग ने नया सर्कुलर जारी किया है। अब जॉब वर्क के लिए बाहर से माल मंगाने पर 24 घंटे के अंदर माल का ब्यौरा विभाग को देना होगा। अभी तक ऐसा नहीं होता था। अभी तक जॉब वर्क के लिए बाहर से कच्चा माल मंगाने की छूट है। वे जॉब वर्क के नाम पर कच्चा माल मंगवाते थे और यहां पर बेच लेते थे। हाल में विभाग ने ऐसे बड़े मामले पकड़े हैं। वहीं जब व्यापारी माल को बेचेंगे तो भी उसका पूरा ब्यौरा विभाग को देना होगा। जिसे विभाग पहले दिए गए ब्यौरे से मिलान कर चेक करेगा।

कारोबारियों की लिस्ट बनाई गई

विभाग ने ऐसे कारोबारियों की लिस्ट बनाई है, जो जॉब वर्क के नाम पर कच्चा माल बाहर से मंगाते हैं। पिछले दिनों जिन कारोबारियों का माल पकड़ा गया है। उनके तार सिटी से भी जुड़े हुए हैं। ट्रेड टैक्स कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि जॉब वर्क के लिए कच्चा माल मंगाने का ब्यौरा हर हाल में विभाग को देना होगा।