- सीएम के सलाहकार से मिलकर प्रतियोगियों ने रखी मांग

- चयन बोर्ड का कोरम पूरा करने के लिए सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में मेंबर्स की रिक्त पदों को भरने की मांग अब सीएम अखिलेश यादव के दरबार में पहुंच गई। शनिवार को टीजीटी पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा के मेंबर्स ने मुख्यमंत्री के सलाहकार राज्यमंत्री अभिषेक मिश्र से उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया और चयन बोर्ड में मेंबर्स के कोरम को पूरा करने व रुकी हुई भर्ती प्रक्रियाओं को शीघ्र शुरू करने की मांग से संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सीएम से चर्चा करने का आश्वासन

मोर्चा के अध्यक्ष रिंकू सिंह के नेतृत्व में दस सदस्यीय प्रतिनिध मंडल ने मुख्यमंत्री के सलाहकार से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मेंबर्स की कमी से जूझ रहे बोर्ड में तत्काल नए मेंबर्स की तैनाती करने के साथ ही हिन्दी टीजीटी में संस्कृत की अनिवार्यता को समाप्त करने की मांग रखी। मुख्यमंत्री के सलाहकार अभिषेक मिश्रा ने आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर इस विषय पर वार्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चयन बोर्ड का कोरम पूरा करके भर्ती प्रक्रियाओं को शुरू कराया जाएगा। रिंकू सिंह ने कहा कि यदि सरकार अपने रवैये पर डटी रही तो प्रतियोगी उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में आशाराम यादव, सुशील, अभिषेक, अजय कुमार दुबे, महेन्द्र प्रताप, राघवेन्द्र मिश्र, विनोद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।