छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का बर्थ डे 14 और 15 मई को ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम के साथ साकची हांडी लाइन स्थित मनोहर चाट की दुकान में मनाया जाएगा। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 14 मई की शाम 7 बजे से शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा और ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम का शुभारंभ किया जाएगा। मौके पर चीफ गेस्ट के रूप में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं स्पेशल गेस्ट के रूप में सिटी डीएसपी अनिमेष नैथनी, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर उपस्थित रहेंगे। इससे पहले माधुरी की लंबी उम्र के लिए पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी दुकान में पूजा करेंगे। इसके बाद रात में 12 बजे केक काटा जाएगा।

21 साल से कर रहे सेलिब्रेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के फैन के रूप फेमस पप्पू सरदार ने बताया कि दूसरे दिन 15 मई की सुबह 9 बजे करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले दिव्यांगों के साथ माधुरी के बर्थ डे की खुशियां मनायी जायेंगी। इसके बाद बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले लोगों को भी इस खुशी में शामिल करने के लिए बस के माध्यम से चेशायर होम ले जाया जाएगा। इस दिन मनोहर चाट में आने वाले लोगों को माधुरी के जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ ट्रैफिक अवेयरनेस का संदेश दिया जाएगा। सोमवार को दिन भर दुकान में कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, केक, चॉकलेट, बिस्कुट और शाम में चाट का वितरण निश्शुल्क किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले 21 सालों से पप्पू सरदार हर वर्ष माधुरी का बर्थ डे कुछ इसी अंदाज में सेलीब्रेट करते आ रहे हैं।