कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहे हैं चुनाव

मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले की कोलारस और अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा सीट पर आज मतदान सुबह शुरू हो चुका है। दोनों ही विधासभा सीटों पर मतदान कराने के लिए कुल 575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर करीब 3 हजार से अधिक मतदान-कर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं मतदान शांतिपूर्ण कराए जाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों के अलावा दोनों निर्वाचन क्षेत्र में माइक्रोऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। कोलारस में कुल 22 उम्मीदवार इस चुनावी जंग में मैदान में उतरे हैं। खास बात तो यह है कि कोलारस में सभी उम्मीदवार पुरुष है।

जानें किस सीट पर है कितने मतदाता

वहीं मुंगावली में 13 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। यहां 10 पुरुष एवं 3 महिला उम्मीदवार है। कोलारस निर्वाचन क्षेत्र में मुंगावली की अपेक्षा मतदाताओं की संख्या अधिक हैं। यहां करीब दो लाख 44 हजार 457 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 30 हजार 697 पुरुष मतदाता है। एक लाख 13 हजार 753 महिला मतदाता और करीब सात थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वहीं मुंगावली विधानसभा सीट पर एक लाख 91 हजार नौ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें एक लाख 2 हजार 75 पुरुष मतदाता और 88 हजार 933 महिला मतदाना तथा एक थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है।

सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा

बतादें कि इस उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है क्योंकि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। यहां पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है तथा विपक्ष में कांग्रेस है। ऐसे में आज सीएम शिवराज की परीक्षा का दिन माना जा रहा है क्योंकि यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। वहीं खास बात तो यह है कि अशोकनगर के मुंगावली और शिवपुरी के कोलारस दोनों ही क्षेत्र सिंधिया राजघराने के प्रभाव वाले क्षेत्र हैं। इसलिए आज के चुनाव को बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।

यह लेजर चार्जर बिना तार के ही आपका स्मार्टफोन कर देगा चार्ज

National News inextlive from India News Desk