रजनीकांत को देने हैं 40 लाख

फाइनेंसर मुकुंद बोत्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट के जज रविचंद्र बाबु ने सुपरस्टार रजनीकांत को कोर्ट नोटिस भेजा है। बोत्रा ने कोर्ट से कहा है कि रजनीकांत के समधि कस्तूरी राजा ने उनसे हिंदी फिल्म 'मैं हूं रजनीकांत' बनाने के लिए 40 लाख रुपये उधार लिया था। लेकिन इसके बाद कस्तूरी राजा इस रकम को लौटाने में असमर्थ रहे। उन्होंने 40 लाख रुपयों की एक चेक अदा की लेकिन वह चैक बाउंस हो गई। इसके साथ ही बोत्रा ने बताया कि कस्तूरी राजा ने यह भी कहा था कि उनके बेटे धनुष की शादी रजनीकांत की बेटी के साथ हुई है। ऐसे में उनके पैसा ना देने की कंडीशन में रजनीकांत पूरा पैसा अदा कर देंगे।

जज ने पैसा लौटाने को कहा

पूरा मामला सुनने के बाद जज रविचंद्र बाबू ने कस्तूरी राजा के वकील को बोत्रा का पैसा लौटाने को कहा है। इसके साथ ही कोर्ट ने सुपरस्टार रजनीकांत को भी नोटिस भेज दिया है। यह मामला साल 2012 का है जब इस फिल्म के निर्माण की प्रक्रिया शुरु हुई थी।

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk