PATNA : मगध यूनिवर्सिटी ने 1 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। प्रो वीसी डॉ केएन पासवान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा की अगली तिथि 12 अक्टूबर के बाद घोषित की जाएगी। । हाल ही यूनिवर्सिटी ने 102 कॉलेजों की मान्यता रद कर दी है। पटना प्रमंडल और गया प्रमंडल के कॉलेजों में भारी विरोध और आगजनी के बीच यूनिवर्सिटी यह फैसला लेने को मजबूर हुआ। इसकारण करीब 88 हजार छात्रों का भविष्य अधर में है। जानकारी हो कि बीते वर्ष हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि जिन कॉलेजों का एफिलिएशन नहीं है उनके रिजल्ट पर रोक लगाई जाए। इसलिए इस बार एमयू ने मान्यता रद कॉलेजों की परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है। इस संबंध में 10 अक्टूबर को कोर्ट में सुनवाई होनी है।

पटना के इन कॉलेजों की मान्यता की गई रद

-बीबीएमबीजी कन्या महाविद्यालय, बिहटा

-आरएलएसवाई कॉलेज, अनीसाबाद

-महिला कॉलेज विक्रम, विक्रम

-आरएलएसवाई कॉलेज, पालीगंज

-सिद्धार्थ महिला कॉलेज, बोरिंग रोड

-पीएनके कॉलेज, अछुआ

-रुप बिहारी सिंह बासुदेव सिंह महिला कॉलेज, पुनपुन

-विद्या इवनिंग कॉलेज, नेऊरा

-आरपीएस कॉलेज, बेली रोड

-अवधेश प्रसाद बाजीनाथ इवनिंग कॉलेज, नदौल मसौढ़ी

-संजय गांधी महिला कॉलेज

-बीएलपी कॉलेज, मसौढ़ी

-सैयद नेहाल अहसन इवनिंग कॉलेज, बाढ़