मैगी के लिए अमिताभ पर केस दर्ज
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और प्रीति जिंटा अब मैगी मामले में फंसती नजर आ रही हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में वकील सुधीर कुमार ओझा ने कोर्ट में शिकायत करते हुए कहा कि उन्होंने 30 मई को मुजफ्फरपुर से मैगी खरीदकर खाई तो वह बीमार पड़ गए. इस वजह से तीनों बॉलीवुड सितारों, कंपनी के एमडी मोहन गुप्ता और ज्वॉइंट डायरेक्टर सबब आलम के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

कोर्ट ने कहा गिरफ्तारी संभव

कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पाचों लोगों के खिलाफ मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाने में FIR दर्ज करने का आदेश दिया. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट रामचंद्र प्रसाद ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो इन पाचों लोगों को अरेस्ट भी किया जा सकता है. नेस्ले के खिलाफ मामला आईपीसी की धारा 270 (नुकसानदेह कृत्य जिससे प्राणघातक बीमारी के संक्रमण का खतरा हो), 273 (हानिकारक भोजन या पेय पदार्थ की बिक्री), 276 (अलग औषधि के तौर पर या तैयार औषधि की बिक्री) तथा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk