छह दिसंबर से संस्थाओं को शुरू होगा भूमि आवंटन

आवंटन की तिथि जारी, सबसे पहले बसेगा दंडी स्वामी नगर व दंडी बाड़ा

ALLAHABAD: माघ मेले की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। मेला क्षेत्र में बनाए गए 12 मार्गो पर छह दिसम्बर से संस्थाओं को जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवंटन के क्रम में सबसे पहले छह व सात दिसम्बर को दंडी स्वामी नगर और दंडी बाड़ा में संस्थाओं को जमीन आवंटित की जाएगी।

25 दिसंबर तक होगा आवंटन

संस्थाओं को जमीन आवंटन का काम छह दिसम्बर से शुरू होकर 25 दिसम्बर तक चलेगा। मेला अधिकारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि सुविधा पर्ची के साथ पहचान युक्त फोटो प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सुविधा पर्ची को दो दिन बाद निर्गत किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले वर्ष या विगत वर्षो में जिन संस्थाओं ने सामान इस्तेमाल किया लेकिन उसे वापस नहीं लौटाया है। उन्हें किसी भी प्रकार की भूमि व सुविधा नहीं दी जाएगी।

इन तिथियों पर होगा आवंटन

12 दिसम्बर : आचार्य बाड़ा, जीटी रोड

13 व 14 दिसम्बर : काली मार्ग

15 दिसम्बर : संगम अपर मार्ग व सरस्वती मार्ग

16 दिसम्बर : रामानुज मार्ग

17 दिसम्बर : संगम लोवर मार्ग

18 दिसम्बर : तुलसी मार्ग

19 दिसम्बर : त्रिवेणी मार्ग

20 व 21 दिसम्बर : खाकचौक

23 दिसम्बर : सेक्टर एक व दो, परेड, शास्त्री गाटा

24 दिसम्बर : समुद्रकूप मार्ग

25 दिसम्बर : अरैल