मेला क्षेत्र में पांचवें दिन 51 हजार पार्थिव शिवलिंग का हुआ निर्माण

मां गंगा व धर्म की रक्षा के लिए हो रहा है शिवलिंग का निर्माण

ALLAHABAD: नैतिक विकास शोध संस्थान की ओर से मां गंगा व सनातन धर्म की रक्षा के लिए अनंत पार्थिव शिवलिंग निर्माण चल रहा है। तुलसी मार्ग स्थित अखिल भारतीय ब्राह्माण महासभा के शिविर में शिवलिंग निर्माण के पांचवें दिन श्रद्धालुओं ने 51 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया। गंगाजल से अभिषेक कर शिवलिंगों को गंगा में विसर्जित किया गया। इस दौरान महाशिवपुराण कथा सुनाते हुए स्वामी राम विष्णु दास ने कहा कि भगवान शिव का पंचाक्षर मंत्र ओउम नम: शिवाय ज्ञान का भंडार है। भक्तों को ज्यादा से ज्यादा पंचाक्षर मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मौके पर श्याम सूरत पांडेय, विमल तिवारी, प्रभाकर पांडेय, आलोक पांडेय, फूलचंद्र दुबे, मधु चकहा, अशोक पांडेय आदि मौजूद रहे।