मौनी अमावस्या स्नान के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे मेला क्षेत्र

27 जनवरी को होगा मौनी अमावस्या का तीसरा प्रमुख स्नान

ALLAHABAD: माघ मेले का तीसरा और सबसे प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या के स्नान को लेकर तम्बुओं की नगरी में रौनक बढ़ गई है। सिर पर गठरी लेकर श्रद्धालुओं के रेले के साथ दोपहिया और छोटी गाडि़यों के साथ श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रशासनिक पंडाल के बगल में स्थित रैन बसेरा से लेकर परेड ग्राउंड के बसेरा तक श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई।

19 स्नान घाटों पर लगाएंगे डुबकी

मेला क्षेत्र के कुल 19 स्नान घाटों पर 27 जनवरी को श्रद्धालु मौनी अमावस्या की डुबकी लगाएंगे। स्नान पर्व से तीन दिन पहले ही बक्शी बांध और इलाहाबाद जंक्शन की ओर से आने वाली ट्रेनों से हजारों श्रद्धालु क्षेत्र में पहुंचने लगे हैं। दारागंज स्थित बक्शी बांध पर सुबह सात बजे से लेकर पूर्वान्ह 11 बजे तक सिर पर गठरी लेकर बड़े-बुजुर्ग व महिलाएं मेला क्षेत्र की ओर जाती नजर आई। क्षेत्र में पैदल पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा दिखाई दी। परिचितों के शिविर में मौनी अमावस्या से लेकर बसंत पचंमी स्नान पर्व तक रुकने वाले श्रद्धालु भी छोटी गाडि़यों से पहुंचते रहे। गाडि़यों का काफिला गंगोत्री-शिवाला पाण्टून पुल, त्रिवेणी पाण्टून व महावीर पाण्टून पुल से दिनभर मेला स्नान के लिए क्षेत्र में पहुंचता रहा। प्रशासन का अनुमान है कि इस प्रमुख स्नान पर्व पर एक करोड़ से ज्यादा की भीड़ मेला में पहुंचेगी। यही वजह है कि मंगलवार को देर शाम तक श्रद्धालुओं का जत्था क्षेत्र में दिखाई देता रहा। 25 व 26 जनवरी को भी लाखों श्रद्धालुओं के मेला क्षेत्र में पहुंचने की उम्मीद है।