मेजर कल्शी क्लासेस में लक्ष्य 2017 का शानदार आयोजन

डिफेंस मोटिवेशनल प्रोग्राम में जुटे रक्षा क्षेत्र के एक्सपर्ट

ALLAHABAD: डिफेंस क्षेत्र की कोचिंग संस्थान मेजर कल्शी क्लासेस में रविवार को लक्ष्य 2017 का शानदार आयोजन किया गया। प्रयाग संगीत समिति आडिटोरियम में हुए कार्यक्रम डिफेंस मोटिवेशनल कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्रों को रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कई टिप्स दिए। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशिका रेखा सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मोहक प्रस्तुति देकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

लाइफ में सक्सेस हासिल करने का मिला मंत्र

डिफेंस मोटिवेशनल प्रोग्रम के दौरान स्टूडेंट्स को सक्सेस हासिल करने मंत्र दिया गया। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर सौरभ सिंह ने स्टूडेंट्स को मोटिवेशनल लेक्चर दिया। जिसमें जीवन में सफल होने के टिप्स दिए गए। इस अवसर पर श्री सिंह द्वारा अपनी व्यक्तिगत वेबसाइट www.mrsaurabhsing.com एवं यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज की लॉचिंग की। इसके बाद सेना से रिटायर्ड अधिकारियों ने सेना में अपने अनुभवों को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स को डिफेंस के क्षेत्र के लिए अपने आप को तैयार करने के लिए सुझाव दिए। अधिकारियों ने कर्नल सौमित्र दत्त, विंग कमांडर उपेन्द्र ठाकुर, फ्लाइंग आफिसर विजय बहादुर सिंह, स्कावडन लीडर जीडी द्विवेदी, जूनियर वारेण्ट आफिसर आर एन मिश्र प्रमुख रहे। कार्यक्र के दौरान मेजर कल्शी द्वारा देश के शहीद सैनिकों के योगदान को देखते हुए उनकी विधवाओं को सम्मानित किया गया एवं उनके बच्चों को छात्रवृत्ति दी गई। इस दौरान एकेडमिक डायरेक्टर सौरभ सिंह ने बताया कि रक्षा क्षेत्र में विभिन्न संभावनाओं को देखते हुए संस्थान द्वारा नए बैचेज, 1,8,15 एवं 21 अगस्त 2017 से शुरू होगे। इसके लिए नामांकन संस्थान की वेबसाइट www.majorkalshiclasses.com या 1800-313-2004 पर कॉल करके किया जा सकता है।