हर पूजा में सबसे ज्यादा उछाल फलों के मार्केट में आती है। लेकिन सब्जी व फल विक्रेता संघ के संजय कुमार बताते हैं कि फलों की कीमत में उछाल वसंत पंचमी से ही शुरू हो गई है, इसलिए इस दिन फलों की कीमत बढऩे की संभावना नहीं है। हां, मंदिरों को सजाने की वजह से गेंदे और गुलाब की डिमांड बहुत बढ़ गई है। जानकारी हो कि मंगलवार और शनिवार को छोड़कर शहर के तमाम मंदिरों में लगभग 15 लाख रुपए के फूलों की खपत हो जाती है। लेकिन महाशिवरात्रि के मौके पर 11 लाख रुपए अधिक के फूलों की डिमांड है.

खास है यह शिवरात्रि
इस बार की महाशिवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है। कारण है कि भगवान शिव की पूजा का ऐसा योग 30 वर्षों बाद बना है। ऐसा मानना है पंडित विनोद झा का। पंडित जी के अनुसार भगवान शिव का दिन सोमवार माना जाता है और उनकी विशेष पूजा सोमवार को पड़ रही है। इसके अलावा श्रवणा नक्षत्र और फलदायी चतुर्दशी का भी योग बन रहा है। सो यही वजह है कि रात्रि की पूजा करने पर इस दिन में विशेष फल मिलेगा.

फूलों की खपत
आम दिन : 15 लाख रुपए की
मंगलवार को : 18-20 लाख रुपए की
शनिवार को : 18-19 लाख रुपए की
शिवरात्रि पर : 26 लाख रुपए की संभावना है.