शिव संग करें माता पार्वती की पूजा जरूर करें

महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। ऐसे में इस दिन शिव जी संग माता पार्वती की पूजा करना शुभ होता है। इस दिन पूजन के साथ व्रत रखने से भी भोलेबाबा भक्तों पर खुश होकर उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं।

महाश‍िवरात्रि में इन 5 बातों का रखें ध्‍यान श‍िवजी न होने पाएं नाराज,जानें क्‍या करें और क्‍या न करें

भस्म और रूद्राक्ष को पूजन में जरूर शामिल करें

महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजन के दौरान शिव मूर्ति के समक्ष भस्म जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा भगवान शिव के आंसू से उत्पन्न हुए रूद्राक्ष को भी इस दिन उनके सामने रखना चाहिए। मान्यता है कि इससे घर के दोष खत्म हो जाते हैं।

महाश‍िवरात्रि में इन 5 बातों का रखें ध्‍यान श‍िवजी न होने पाएं नाराज,जानें क्‍या करें और क्‍या न करें

घर में शिव प्रतिमा के सामने ये चीजें जरूर रखें

महाशिवरात्रि के दिन घर में रखी शिव प्रतिमा के सामने गंगा जल रखने से शिव के वरदारन से हर काम में तरक्की मिलती है। इतना ही नहीं चांदी या तांबे के त्रिशूल व नाग को पूजा घर में रखने से किसी तरह से नकारात्मक चीजों का असर नहीं होता है।

महाश‍िवरात्रि में इन 5 बातों का रखें ध्‍यान श‍िवजी न होने पाएं नाराज,जानें क्‍या करें और क्‍या न करें

महाशिवरात्रि के दिन इन काली चीजों से रखें दूरी

महाशिवरात्रि के दिन काले रंग का प्रयोग न करें तो अच्छा होगा। इस दिन कोशिश करें कि काले रंग के कपड़े न पहनने से बचें। इसके अलावा जूते, बेल्ट और रूमाल आदि न लें। मान्यता है कि काले रंग को धारण से भगवान शिव जी क्रोधित हो सकते हैं।

 

महाश‍िवरात्रि में इन 5 बातों का रखें ध्‍यान श‍िवजी न होने पाएं नाराज,जानें क्‍या करें और क्‍या न करें

भूलकर भी इन चीजों को पूजा में न करें शामिल

महाशिवरात्रि के दिन शिव पूजन में कुमकुम और नारियल को बिल्कुल न शामिल करें। मान्यता है कि भोले बाबा वैरागी हैं और कुमकुम सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। वहीं नारियल मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और मां लक्ष्मी विष्णु जी की पत्नी हैं।

'शिव' उच्चारण से आप में होगा ऊर्जा का विस्फोट! तो शिवरात्री पर जानो इस शब्द का अनंत विज्ञान

National News inextlive from India News Desk