दुकानदार से भिड़े प्रतियोगी छात्र, किया लहूलुहान

ALLAHABAD: शहर में मंगलवार को एक बार फिर छात्रों व व्यापारियों के बीच महाभारत छिड़ गयी। कटरा स्थित पीला सिवाला सब्जी मंडी में आलू लेने के दौरान हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडे ईट-पत्थर व तराजू बटखरे चले तो कईयों का खून बह निकला। दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हरकत में आयी पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत किया। घायलों को अस्पताल भेजा।

सब्जी लेने निकला था

कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित अक्षय लाज में रहने वाले मनीष सिंह मूलत गाजीपुर जिले का रहने वाला है। हाल ही में मनीष का सिलेक्शन ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हुआ है। 27 नवम्बर को उसका फिजिकल होना है। मंगलवार को मनीष अपने दोस्त अभय सिंह व मनू सिंह के साथ कटरा स्थित पीला सिवाला सब्जी लेने गया था। सब्जी लेने के दौरान मनीष एक सब्जी विक्रेता के ठेले टकरा गया। ठेले में लगी आलू गिर गयी। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। सब्जी विक्रेता ने मनीष को पीट दिया।

लॉज से साथी लेकर पहुंचा

छात्र लॉज पहुंचा और कई साथियों को लेकर वापस आया। इधर सब्जी विक्रेता के साथी भी जुट गए। दोनों पक्षों में लाठी-डंडा व ईट-पत्थर से मारपीट शुरू हो गयी। छात्र पक्ष की तरफ से मनीष, अभय व मनू तथा दूसरे पक्ष से रवि शंकर, रिंकू वर्मा, अक्षय लाल सभी गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सूचना पर भारी फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। झगड़ा शांत कराकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन घायल हुए हैं। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कृष्ण मोहन सिंह, प्रभारी सीओ