बनारस आने का मेन मकसद क्या है?
बनारस आने का मेन मकसद है लोगों को गंगा के प्रति सजग करना। काशी के लोग बड़े लकी हैं कि उनके शहर से गंगा गुजरी है। मैं यहां के लोगों को यही मैसेज देने आया हूं कि प्लीज गंगा को प्रदूषण से मुक्त करें, क्योंकि ये मां हैं और मां को तकलीफ देकर कोई खुश नहीं रहा है। इसलिए आप भी मां की रक्षा करें ताकि आप भी सेफ रह सकें।


गंगा को स्वच्छ रखने के लिए क्या प्लैनिंग है?
मां गंगा के लिए मैं क्या कर सकता हूं। हां, मुझसे जो कुछ बन पड़ेगा उसे जरूर करने की कोशिश करूंगा। मैं इसीलिए बनारस आया भी हूं और गंगा व घाटों की सफाई कर रहा हूं। मेरा मकसद है कि मैं कुछ ऐसा करूं जो लोगों के लिए मिसाल बने और यहां के लोग खुद आगे आकर घाटों पर उतरें और उनकी सफाई करें। गंगा को स्वच्छ रखें। यह काम यूनिटी से हो सकता है, अकेले नहीं। इसलिए गंगा को साफ करने के लिए अब लोगों को सामूहिक रूप से सामने आना होगा। लोगों से मैं यही अपील भी करता हूं कि वे आगे आएं, घरों से निकलें और गंगा को प्रदूषण से मुक्त करें। ताकि मां गंगा अपने वास्तविक रूप में लौट सके।

पिता की एक बेशकीमती धरोहर बचाने बनारस पहुंचे महादेव के कार्तिक

फ्यूचर की क्या योजना है?
अभी सोचा नहीं है। महादेव सीरियल में मुझे पब्लिक का बहुत प्यार मिल रहा है। लोग मुझे पसंद कर रहे हैं। ये मेरे लिए बड़ी बात है। रही फ्यूचर की बात तो मां गंगा का आशीर्वाद रहा तो मैं आगे आपको कई नये टीवी प्रोग्राम्स में भी दिखूंगा।