जय-जय शिव शंकर, कांटा लगे ना कंकर

हाय महादेव, आप दूध से नहा रहे हैं। फल, मेवा और स्वीट्स का स्वाद ले रहे हैं। लेकिन, आपके भक्त मुश्किल में दिन गुजार रहे है। प्लीज, आप हमारे बीच आएं। तब आपको पता लगेगा कि क्रिमिनल्स के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैैं। महंगाई कल्पना से तेज भाग रही है तो मिलावट कैंसर बांट रही है। आपने समुद्र मंथन में निकला विष पिया था, लेकिन अब आपकी ये धरती किसी जहरीले समुद्र से कम नहीं है। क्या करें भोलेनाथ। कोई रास्ता दिखाएं। हम सभी आपकी कृपा का इंतजार कर रहे है।

आसमान पर क्राइम

प्रभु इस शहर में अपहरण आम हो गया है। इंडस्ट्री मालिक, व्यापारी सब डरे हुए हैं। कैश लेकर चलना जान हथेली पर लेकर चलने के बराबर है। बदमाश पैसों के लिए कुछ भी कर सकते है। डॉक्टर को भगवान का दर्जा प्राप्त है, लेकिन उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया गया। बैंक लॉकर में रखी भक्तों की गाढ़ी कमाई भी बदमाश ले गए। चेन स्नेचिंग तो रोज का इंसीडेंट हो गया है।

स्टूडेंट्स के साथ धोखा

महादेव, आपकी आंखों के आगे इस देश के भविष्य को ठगा जा रहा है। कुछ दिन पहले सर छोटू राम कॉलेज में हुए प्लेसमेंट फेयर में कंपनियां आई और रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे ऐंठकर फरार हो गईं। बीएड कॉलेजेस में फैकल्टी मानकों के अनुरूप नहीं है। बच्चे हर साल टीईटी का एग्जाम देते हैं तो जब भर्ती की बात आती है तो पूरी सेलेक्शन प्रक्रिया को कोर्ट में घसीट लिया जाता है।

मंहगाई ने मारा

मुंह के निवाले से लेकर पैरों के जूते तक महंगाई की मार ने आपको भक्तों को मार डाला है। पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। बजट ऐसा आया कि रेस्तरां में खाना महंगा हो गया। फल इतने महंगे हो रहे हैैं कि आपके लिए व्रत रखने से पहले सोचना पड़ता है। आपके चरणों में समर्पित करने वाले फूल और मिठाई के दाम भी सुपरफास्ट स्पीड से आगे बढ़ रहे हैं।

मिलावट से चूना

भोले बाबा, ये दुनिया बहुत चालाक हो चुकी है। खाने-पीने के सामान में मिलावट होने के साथ आपके प्रसाद में भी मिलावट करने लगी है। यकीन नहीं हो तो जांच करा लें। मिलावट के कारण आपके भक्त मिठाई से मुंह मोड़ रहे हैैं। फिर भी डायबिटीज का ग्राफ ऊपर की ओर है। मिलावट के कारण आपके भक्तों को कैंसर हो रहा है।

जान जा रही है

हे औघडऩाथ, आपके भक्तों का सडक़ पर चलना भी मुश्किल हो गया है। पॉल्यूशन के चलते सांस लेना मुश्किल हो गया है। सडक़ें पूरी तरह से टूटी हुई हैं। गड्ढों के बीच ट्रैफिक का बोझ बढ़ता जा रहा है। हर कोई जल्दी में है। आए दिन सडक़ हादसों में लोगों की मौत हो रही है। पता नहीं, ये सिलसिला कब थमेगा। कैसे थमेगा।

Vijaykumar Sharma-advocate

अभी कलयुग की शुरूआत है, अभी भगवान शिव अवतार नहीं लेंगे हमें सुधरना होगा।

Pankaj Jain

अभी तो ऐसे कोई सूरत नजर नहीं आती।

Karan Raj Singh

कलयुग में भगवान जी ताक क्या रावण भी नहीं आएगा, क्योंकि रावण को भी पता होगा कि मुझसे बड़े-बड़े रावण तो पहले से ही धरती पर मौजूद हैं। जो ये सब क्राइम, मिलावट आदि करते हैं, अगर भगवान सच में आ भी गए तो मैं कहूंगा प्लीज गॉड वापस जाओ यहां आपके बनाए लोग नहीं रहते हैं

Razi Saifi

ये क्राइम तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कयामत नहीं आती।

Shivam Rastogi

भगवान तो धरती को बनाकर भूल गए हैं। अब तो हम इंसान को कुछ करना होगा।

Sarkar Rastogi

एक न एक दिन भगवान शिव अपने शिव अपने दूत को जरूर इस धरती भेजेंगे।