- साढ़े सात घंटे के शटडाउन और फिर लोकल फाल्ट से बेपटरी हुआ जनजीवन

- डुबकिया पारेषण इकाई में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कार्य के दौरान पहले दिन प्रभावित हुए तीन जिले

VARANASI

चौबेपुर स्थित पारेषण इकाई डुबकिया में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के दौरान पहले दिन शुक्रवार को सुबह क्0 बजे से लेकर शाम भ्.फ्भ् बजे तक पावर सप्लाई इस कदर प्रभावित हुई कि शहर वासियों का जनजीवन ही बेपटरी हो गया। समस्या तब और बढ़ गयी, जब शाम सप्लाई चालू होने के बाद अचानक लोड बढ़ने से कुछ मोहल्लों में ब्रेक डाउन हो गया। इसके चलते उन मोहल्लों के कंज्यूमर्स को कटौती की दोहरी मार झेलनी पड़ी। बहरहाल शटडाउन का असर बनारस ही नहीं, बल्कि बलिया और गाजीपुर जिले सहित पूर्वाचल के दूसरे इलाकों पर भी पड़ा। कटौती के चलते पानी का भी संकट गहरा गया था।

झेल गये कंज्यूमर्स

शटडाउन की अवधि में डुबकिया से जुड़े क्फ्ख् केवी लेढूपुर, कैंट और राजातालाब उपकेन्द्र से प्रभावित इलाके में बिजली नहीं मिली। वहीं शहर के फ्फ् केवी उपकेन्द्र चौक, टाउनहाल, मैदागिन, काशी, मछोदरी, कच्जाकपुरा, सिगरा, चौकाघाट, विद्यापीठ, अर्दली बाजार, पन्नालाल पार्क तथा क्फ्ख् केवी राजातालाब और कैथी के ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से जुड़े गली और मुहल्लों में भी इसका असर दिखा। इस दौरान साहुपुरी पारेषण इकाई से जुड़े ख्ख्0 भेलूपुर उपकेन्द्र पर निर्भर इलाकों में कटौती का आंशिक असर दिखा।

जब पड़ी कटौती की दोहरी मार

शाम भ्.फ्भ् बजे एक बार फिर से सप्लाई बहाल होने के बाद अचानक लोड बढ़ने से काशी विद्यापीठ सब स्टेशन का पैनल तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। हालांकि डिपार्टमेंट के कर्मचारी फौरन मरम्मत कार्य में जुट गये। सब स्टेशन प्रभारी ने बताया कि यहां फ्फ् केवीए के दो पैनल मौजूद है, एक में खराबी आ गयी जबकि दूसरे से सप्लाई शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। देर शाम तक विद्यापीठ सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में बिजली गूल रही।

वर्किंग ऑवर में हो गयी छुट्टी

लोगों की दैनिक दिनचर्या को प्रभावित करने के साथ ही महाकटौती का असर छोटे और मझले उद्यमियों पर भी पड़ा। पर्व और वैवाहिक लग्न के लिए पहले से पेंडिंग में पड़े आर्डर कटौती के कारण और भी पेंडिंग में चले गये। बिजली न होने से वर्किंग ऑवर के बावजूद उन्हें अपना कल कारखाना बंद करना पड़ा।

हाईलाइटर

सरकारी संस्थाओं में भी दिखा असर

- रेलवे स्टेशन

- बस स्टेशन

- मंडलीय हास्पिटल

- पं। दीनदयाल हास्पिटल

- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी

- सम्पूर्णानन्द संस्कृत यूनिवर्सिटी

- आरटीओ सिटी आफिस

- कचहरी न्यायालय परिसर सहित अन्य संस्थानों में जेनरेटर के सहारे पावर सप्लाई हुई

धरा रह गया कारोबार

- मशीन पर निर्भर बुनकरों का कारोबार

- इंब्रायडरी सिस्टम बंद होने से साड़ी का प्रोडक्शन प्रभावित

- कटौती की अवधि में बंद थे बड़े आयरन वर्कशॉप

- आटो मोबाईल वर्कशॉप पर भी दिखा असर

- कार और बाइक सर्विस सेंटर में भी नहीं हुए वर्क

- बंद थी आटा चक्की और फ्लोर मिल

बिगड़ा घर का शेड्यूल

- पानी के लिए लगानी पड़ी दौड़

- इंवर्टर हो गये डिस्चार्ज

- फ्रिज में रखे खाने हो गये खराब

- पानी नहीं होने से तैयार होने में हुए लेट

- मोबाइल भी हो गए डिस्चार्ज

आज एडवांस में कर लें तैयारी

- फिर से इंवर्टर की बैटरी कर लें फूल चार्ज

- पर्याप्त मात्रा में पानी कर लें स्टोर

- सुबह क्0 बजे से पहले ही निबटा लें घर का सारा काम

- जेनरेटर सेट की खामियां कर लें दूर

वर्जन

शनिवार को भी शटडाउन रहेगा। किसी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए पब्लिक को पहले से तैयार रहना होगा।

एके अस्थाना, एसई टाउन -क्