सीएम खोलेंगे आम लोगों के लिए गेट

देश में पहली मोनो रेल सेवा आज से मुंबई में शुरु होने जा रही है. इस रेल का उद्धाघाटन सीएम पृथ्वीराज चव्हाण करेगें. सीएम के उद्धघाटन करने के बाद इसके गेट आम लोगों व जनता के लिए खोल दिए जाएंगे. एमएमआरडीए के प्रमुख यूपीएस मदान ने बताया कि पृथ्वीराज चव्हाण मोनोरेल का उद्धघाटन करेगें और इसे आम लोगों के लिए ओपन कर देगें.

किराया

देश की पहली मोनोरेल परियोजना की लागत तकरीबन 3,000 करोड़ रुपये है. वहीं इसे दो चरणों में शुरु किया जा रहा है. पहले चरण में वाडला- चेंबूर खंड का निर्माण किया गया है. जो कि 8.9 कि.मी. का है और इसे शनिवार को खोल दिया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में इसका विस्तार दक्षिण मुंबई के संत गडके महाराज चौक तक किया जाएगा. मोनोरेल परियोजना का क्रियान्वयन इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो लि. (एल एंड टी) तथा मलेशियाई कंपनी स्कोमी इंजीनियरिग कंपनी का समूह कर रहा है. इसका परिचालनएमएमआरडीए करेगा. पहले चरण के लिये किराया 5 से 11 रपये के बीच तय किया है और एमएमआरडीए पहले चरण में छह ट्रेन तथा दूसरे चरण में 10 ट्रेनों का परिचालन करेगी.

Hindi news from National news desk, inextlive

National News inextlive from India News Desk