CM की रेस में कौन आगे
मंगलवार की शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक तय की गई है. इस बैठक में महाराष्ट्र के नये CM के नाम पर मुहर लग सकती है. इस बैठक में पर्यवेक्षक राजनाथ और जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बीजेपी की सरकार का CM कौन होगा, लेकिन बताया जा रहा है कि 10-11 मंत्री शपथ ले सकते हैं. आपको बताते चलें कि CM की रेस में बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष देवेंद्र फड़णवीस का नाम सबसे आगे है.

शिवसेना हुई राजी
महाराष्ट्र विधानसभा इलेक्शन में भाजपा की जीत के बाद कुर्सी पर बैठने के लिए पार्टी को शिवसेना के समर्थन की जरूरत पड़ी. परिणाम आने के इतने दिनों बाद अब शिवसेना ने आखिरकार बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. शिवसेना के मुखपत्र में इस बात का ऐलान किया गया है. शिवसेना का कहना है कि अब वह बीजेपी का हर तरह से साथ देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बार शिवसेना की ओर से शर्त सिर्फ इतनी होगी कि बीजेपी महाराष्ट्र का विकास करे और प्रदेश की भलाई के लिए ही कदम उठाए. गौरतलब है कि समर्थन को लेकर अभी तक कोई औपचारिक बात नहीं हुई है. वहीं खबर है कि आज मोतीश्री में बीजेपी नेता उद्धव ठाकरे से मिलेंगे और सरकार बनाने को लेकर निर्णय को लॉक करेंगे.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk