दोपहर 12 बजे के बाद चालू होगा ट्रेंड
महाराष्ट्र और विधानसभा चुनाव के लिये वोटों की गिनती कल होगी. महाराष्ट्र की 288 विस सीटों और हरियाणा की 90 विस सीटों के लिये वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. वोटों की गिनती के लिये चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में 269 और हरियाणा में 57 मतगणना केंद्र बनाये हैं. शुरूआती ट्रेंड दोपहर 12 बजे के बाद से आने लगेंगे. जिसके बाद फाइनल रिजल्ट करीब 3 बजे के आसपास आ सकता है. गौरतलब है कि इन दोनों राज्यों पर वोटिंग 15 अक्टूबर को हुई थी. इसमें हरियाणा में रिकार्ड मतदान हुये थे, जिसके तहत 76.54 परसेंट मतदान रिकार्ड किये गये थे. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र विस में 63.13 परसेंट मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया था. मतगणना प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटियों का निर्धारण भी कर दिया गया है. मतगणना प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिये प्रत्येक टेबल पर 1-1 काउंटिंग सुपरवाइजर, स्टैटिक आब्जर्वर तथा मतगणना सहायक समेत 3 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

थ्री-टायर की सुरक्षा में EVM
विधान सभा चुनाव 2014 के तहत 19 अक्टूबर को होने वाली मतगणना प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिये सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है. चुनाव आयोग ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे हैं. दोनों राज्यों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों ने EVM की सुरक्षा के लिये पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया है. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में EVM की सुरक्षा के लिये थ्री-टायर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिये 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित उप-पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है. हालांकि इसके साथ ही मतगणना केंद्रों में बैठने वाले राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों के एजेंटों के लिये भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं.

सीएम बनने की रेस हुई तेज

महाराष्ट्र और हरियाणा विस चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरती हुई दिख्ा रही है. अगर आंकडों पर गौर करें तो बीजेपी बहुमत से थोड़ी ही पीछे दिखाई दे रही है. हालांकि शिवसेना को महाराष्ट्र में दूसरे सबसे बड़े दल के तौर पर पेश किया गया है. वहीं गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस और एनसीपी बिल्कुल बिखरी हुई नजर आ रही है. फिलहाल एग्जिट पोल के कांग्रेस को तो पस्त कर ही दिया है, लेकिन अब बीजेपी के अंदर सीएम बनने की रेस तेज हो गई है. इसके साथ ही पार्टी में भावी मुख्यमंत्री पद के लिए भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र में प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस पहली पसंद है. हालांकि प्रदेश की मराठा दबदबे वाली राजनीति में फड़नवीस के ब्राह्मण वर्ग से आने के कारण कुछ नेता खिलाफ हैं. उनके अलावा मराठा वर्ग से आने वाले विनोद तावडे व मौजूदा विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खड़से के नाम भी चर्चा में है. इसके अलावा पंकजा मुंडे भी लाइन में लगी हुई हैं. हालांकि हरियाणा में जाट और गैर जाट के बीच है कंफ्यूजन.

Hindi News from India News Desk



National News inextlive from India News Desk